ताजा खबरउदयपुरवाटीधर्म-कर्म

गुहाला राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

रिपोर्टर – विकास कनवा8104481167

उदयपुरवाटी lसीकर जिले के गुहाला के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वर्गीय बाबूलाल सैनी की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।
शिविर में गुहाला क्षेत्र सहित आसपास के सभी गाँव शहरों के युवाओं ने रक्तदान कर सराहनीय कार्य किया।
राष्ट्रीय सामाजिक जनचेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने रक्तदाताओं का हौसला आफ़जायी करते हुए कहा कि रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है

इससे बढ़कर और कोई दान नहीं है। आपका रक्त किसी जरूरत मंद व्यक्ति की जान बचाने के काम आता है। अतः वर्तमान में हर युवाओं को रक्तदान करने की महत्ती आवश्यकता है। दिवंगत सैनी के पिता जगदीश प्रसाद सैनी,माता मिश्री देवी, शिक्षाविद बसंती लाल सैनी,सीताराम सैनी आदि ने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। इससे पूर्व रक्तदान शिविर का शुभारंभ स्वर्गीय बाबूलाल सैनी के छायाचित्र के सामने पुष्प अर्पित किया गया।
इस दौरान रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र, पुष्प माला एवं सुन्दर बैग भेंटकर सम्मानित किया गया।
रक्त संग्रहण का कार्य एस के हॉस्पिटल टीम एवं शेखावाटी हॉस्पिटल टीम ने किया। शिविर में 210 यूनिट का रक्त संग्रहण किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद हरलाल सैनी,महेन्द्र सिंह कटारिया, रमाकांत शर्मा, समाज सेवी मुक्ति लाल सैनी पचलंगी, समाजसेवी मौ.इश्हाक, बोदूराम सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश बोर्ख डेहरा-जोहड़ी,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुकेश कुमार सैनी,पं.स.सदस्य चौथमल सैनी,गुहाला सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल चौहान, नृसिंहपुरी प्रतिनिधि हेमाराम पालीवाल, जनसेवक महेन्द्र बोर्ख, समाजसेवी तेजपाल सैनी आदि उपस्थित रहे।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!