झुंझुनूअपराधउदयपुरवाटीगुढ़ागोरजीचिकित्साताजा खबरराजनीतिशिक्षा

उदयपुरवाटी में 112 डायल करते ही 20 मिनट में पहुंचेगी पुलिस 24 घंटे सेवा उपलब्ध

रिपोर्टर – विकास कनवा8104481167

नीमकाथाना जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है। बढ़ते अपराध व घटती घटनाओं पर विराम लगाने को लेकर जिले में क्लिक इमरजेंसी रिस्पांस के तहत क्षेत्र के लोगों को अब 24 घंटे एक क्लिप पर मात्र पुलिस की 20 मिनट बाद मदद मिलेगी। क्षेत्र में अब 112 नंबर पर डायल करते ही पलक झपकते ही पुलिस की मदद मिलेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 20 मिनट के अंदर ही पीड़ित को पुलिस की मदद मिलेगी इस सुविधा के लिए पहले चरण में राजस्थान मुख्यालय की ओर से प्रदेश में नीमकाथाना जिले में कई गाड़ियां मिली है जिसमें उदयपुरवाटी पुलिस को भी गाड़ी मिली है। थानाधिकारी मांगीलाल मीणा ने जानकारी देते बताया कि अब 112 पर डायल करते ही पुलिस के पास तुरंत सूचना आएगी और पुलिस सूचना पर पहुंचेगी और तत्परता से पीड़ित की मदद करेगी।खास तौर पर गाड़ी जीपीएस से जुड़ी होने के चलते तुरंत सूचना के बाद गाड़ी पहुंचेगी। क्षेत्र में आपात स्थिति में पुलिस को भी आसानी से मदद मिल पाएगी।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!