उदयपुरवाटीगुढ़ागोरजीझुंझुनूताजा खबरहादसा

शाकंभरी के नाग कुंड में डूबने से युवक की मौत udaipurwati news jhunjhunu

रिपोर्टर – विकास कनवा8104481167

झुंझुनू और सीकर की सीमा पर स्थित शाकंभरी माता भगोवा व शाकम्भरी की पहाड़ियों के बीच में स्थित नाग कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए आया हुआ था मृतक युवक निरंजन वर्मा पुत्र भागीरथ मल वर्मा नूवा मंडावा झुंझुनू का रहने वाला है। इस दौरान कुंड में स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई वहीं देर शाम को कोट गांव के तैराक रतन गुर्जर को मृतक युवक का शव निकालने के लिए सूचना दी गई लेकिन रात की 11:00 बजने के चलते युवक का शव नहीं निकाल सके लेकिन प्रयास के बाद रात 12:00 बजे मृतक युवक के शव को बाहर निकाला गया और सीकर के एसके अस्पताल के मोर्चरी घर में शवको रखा है। सूचना पर रानोली पुलिस मौके पर पहुंची

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
error: Content is protected !!