झुंझुनूउदयपुरवाटीखेतड़ीगुढ़ागोरजीताजा खबरराजनीतिशिक्षा

झुंझुनूं सैनी समाज में टिकट वितरण को लेकर पनपा असंतोष

रिपोर्टर – विकास कनवा8104481167

झुंझुनूं। सैनी समाज, झुंझुनूं की मीटिंग का आयोजन आज झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर स्थित सैनी मंदिर में वरिष्ठ समाजसेवी महावीर प्रसाद सैनी सूरजगढ़ की अध्यक्षता में हुआ। पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के द्वारा घोषित टिकट वितरण में सैनी समाज की संपूर्ण शेखावाटी संभाग से अनदेखी की गई। जिसको लेकर सैनी समाज में बहुत जबरदस्त आक्रोश हैं। वक्ताओं का कहना था कि जिस पार्टी को सैनी समाज ने सींचा। आज उसी पार्टी ने सैनी समाज को दरकिनार करतें हुए बहुत बड़ा संदेश सैनी समाज को देना चाहा हैं। इसको लेकर समाज के काफी मौजीज लोगों ने मिलकर फैसला लिया हैं कि हम पार्टियों के पिछलग्गू नहीं हैं जो भी पार्टी हमें दरकिनार करेंगी हम इतनी ताकत रखते हैं कि उसका सफाया कर सकते हैं। जिलें में सैनी समाज के मतदाताओं की संख्या दूसरे नम्बर की हैं तथा बीजेपी की झुंझुनूं जिले में नींव रखने वाले समाज की अनदेखी बहुत भारी पड़ेगी। अगर कांग्रेस उदयपुरवाटी की जगह किसी अन्य सीट से टिकट देकर सैनी समाज को खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा तो समाज इस उचित प्रयास में किसी को कामयाब नहीं होने देगा, सैनी समाज कि और से 22 अक्टूबर रविवार को सैनी मंदिर झुंझुनूं में दोपहर 12 बजें बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। मीटिंग में समाजसेवी रामकुमार सैनी मुकन्दगढ, सैनी समाज कल्याण संस्थान अध्यक्ष घङसीराम सैनी, सैनी मंदिर कमेटी अध्यक्ष रतनलाल सैनी, राष्ट्रीय सैनी सभा अध्यक्ष अजय सैनी, दीनदयाल सैनी, पार्षद अजय तसीङ उदयपुरवाटी,पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी पौंख, अशोक सैनी सरपंच माखर, लालचंद सैनी बुडाना,योग गुरु मनोज सैनी, राष्ट्रीय सैनी सभा के संरक्षक जगदीश सैनी, भाजपा नेता दलिप सैनी, पुरूषोत्तम सैनी, सत्यनारायण हलकारा सहित गणमान्य समाज बन्धु उपस्थित थे।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!