सीकर के फतेहपुर इलाके में बाइक चोरी की वारदातें रुकने के नाम नहीं ले रही है। बीते एक माह में इलाके में चार बाइक चोरी हो गई। बुधवार दोपहर को घर के बाहर खड़ी बाइक को भी चोरों ने निशाने पर ले लिया। घर के बाहर महंगी बाइक को एक चोर ले उड़ा। चोरी की बाइक को ले जाते हुए चोर सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुआ है। लेकिन अभी तक सुराग नहीं लग पाया।
CCTV में दिखे अज्ञात व्यक्ति
जानकारी के अनुसार पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाले भारत दोपहर 3:00 बजे करीब घर आए थे और इस दौरान अपनी सीबीजेड मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी कर अंदर चले गए। आधे घंटे बाद आए तो बाइक गायब मिली। इसके बाद इधर-उधर पूछताछ की तो बाइक का पता नहीं चला। बाद में पास की गली में लगे सीसीटीवी देखें तो अज्ञात व्यक्ति बाइक ले जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है