9 साल का बच्चा लापता परिजन व पुलिस कर रही है बच्चे की तलाश
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बागोरा के वार्ड नंबर 6 में शाम 6:00 बजे से घर से लापता है। अभी तक काफी छानबीन करने के बाद बच्चे का पता नहीं लग पाया वही बच्चा का नाम अजय पुत्र राजेंद्र प्रसाद माली जो बागोरा पंचायत के वार्ड नंबर 6 का निवासी है जिसकी लंबाई 4 फिट है रंग गोरा सफेद रंग की टीशर्ट काला पजामा पहना रखा है।वही सोशल मीडिया में उदयपुरवाटी पुलिस के जवानों की ओर से भी मैसेज को वायरल किया जा रहा है। वही गांव में परिजन व रिश्तेदार व अन्य जान पहचान वाले लोग लगातार बच्चे की पहचान तलाश में लगे हुए हैं। बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं शाम 6:00 बजे से बच्चा घर से लापता हो गया। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।जैसे ही सुराग लगे तो उदयपुरवाटी पुलिस थाने में सूचना दें.. 8104481167..6378668389..01594234244