उदयपुरवाटी

7 बत्ती पर हुआ फाल्गुनी धमाल का आयोजन

गद्दी राजू किन्नर ने करवाया फागोत्सव

सुमेर सिंह राव

उदयपुरवाटी कस्बे के 7बत्ती चौक में मंगलवार की रात्रि में गद्दी राजू किन्नर व चेला सनम किन्नर के सौजन्य से फाल्गुनी धमाल व फागोत्सव का आयोजन किया गया। गुरु राजू चेला सनम किन्नर ने बताया कि रात्रि में 10 बजे से बाहरी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग फागोत्सव के दौरान धमाल की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मनमोहित किया। कार्यक्रम के दौरान ऊट व घोड़ी का नृत्य हुआ। इस दौरान रामकुमारदास महाराज, रघुनाथदास महाराज, गुरु सनम चेला बंटी किनर, मांडा किनर, धर्मा डांसर, विजेंद्र मूड, नितेश सैनी, पार्षद शिवदयाल स्वामी, हरजीराम धनखड़, केशर महाराज, बनवारी दास महाराज समेत सैकड़ो महिलाएं व पुरुष मौजूद थे।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
error: Content is protected !!