4 महीने पहले गबन के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी पुलिस ने गबन के आरोपियों को किया गिरफ्तार जानकारी देते हुए बताया 25 नवंबर 2021 को बलबीर सिंह पुत्र हजारी लाल गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया था।जिस पर पुलिस ने जांच करते हुए 4 महीने बाद गबन के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस दौरान थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में महिलाओं को लोन देकर उनकी सहायता प्रदान किस्तों के रुपए लेकर फरार हो गए थे।जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेंद्र कुमार पुत्र बाबूलाल यादव को ढोढसर गोविंदगढ़ से गिरफ्तार किया है। कोई दूसरा आरोपी विकास यादव पुत्र भगवान सहाय यादव को आलीसर गोविंदगढ़ थाना जयपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जिसके बाद पीसी रिमांड लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान कार्रवाई में शामिल सत्यवीर कांस्टेबल राजेश कांस्टेबल हरि सिंह कांस्टेबल राजेंद्र सिंह मौजूद थे।