उदयपुरवाटीअपराधगुढ़ागोरजीताजा खबर

22 लाख रुपये लेकर नकली हीरे बेचने का आरोपी गिरफ्तार

डेढ़ महीने में ही सफलता

गुढ़ागौड़जी 22 लाख रुपये लेकर नकली हीरे बेचने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बहादर राम पुत्र मांगीलाल निवासी रामली की ढाणी बानसूर जिला अलवर को एक दिन के लिए रिमांड पर लिया है। मंगलवार को आरोपी को फिर से न्यायालय में पेश किया जाएगा।

एसएचओ संजय वर्मा ने बताया की इस सम्बंध में गत तीन जून को नंगली निर्वानों की निवासी वासुदेव पुत्र ओमप्रकाश अहीर ने मुकदमा दर्ज कराया। रिपोर्ट में बहादर राम पुत्र मांगीलाल निवासी रामली की ढाणी बानसूर जिला अलवर के खिलाफ रिपोर्ट दी । अनुसंधान में आसपास के लोगों के बयान लिए। नकली हीरे की पहचान करने वाले जौहरी के भी बयान लिए। इसके बाद एएसआई लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी को दस्तयाब किया। पूछताछ के बाद नकली हीरे के बदले 22लाख रुपये की धोखाधडी के आरोपी बहादर को गिरफ्तार कर लिया।

इस प्रकार लिया झांसे में

आरोपी बहादर पीड़ित के घर कई बार आया। उससे मीठी मीठी बातें कर विश्वास में लिया। वह हर बार अलग अलग वाहन से पीड़ित के घर आता। पहली बार वह मार्च माह में आया। खुद के पास हीरे होने की बात कही। पीड़ित को उसने 132 हीरे दिए और इसके बदले 22लाख रुपये लेकर इन्हें सावन में काम मे लेने की बात कही। जौहरी से हीरो की जांच कराई तो वह नकली पाए गए।

टीम का गठन कर रखी नजर

एसएचओ संजय वर्मा ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी मृदुल कच्छावा , एएसपी डॉक्टर तेजपाल सिंह व डीएसपी सतपाल सिंह के सुपरविजन में एसएसआई लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। आरोपी शातिर दिमाग का है जिसे पकड़ने के लिए टीम ने खूब प्रयास किये। मुखबिर की सूचना पर आरोपी के घर पर दबिश देकर उसे दस्तताब कर लाया गया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!