Uncategorized

जहाज के हीरामल मंदिर में 51 स्थानों के आए गोठियों ने दी नेहडा भजनों की प्रस्तुतियां

जहाज के हीरामल मंदिर में 51 स्थानों के आए गोठियों ने दी नेहडा भजनों की प्रस्तुतियां

सुमेर सिंह राव

उदयपुरवाटी / बाघोली जहाज की ढाणी काल्सया वाली में हीरामल मंदिर पर बुधवार को धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंगलवार रात्रि को 51 स्थानों से आए हीरामल भगतो द्वारा जागरण हुआ। जिसमें मणकसास, खोह,बाघोली, जहाज,अडवाना, चंवरा,गुढ़ा,ककराना,मणडावरा,छापौली, गणेश्वर,घाटा,कोट आदि गांवों के हीरामल भगतो ने नेहड़ा भजनों के माध्यम से शंकर भगवान की कथाएं सुनाई गई। बुधवार को हीरामल मंदिर में पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया उसके बाद धनावता के सावता राम भगत के सानिध्य मे भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में दूरदराज व आसपास से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। गुरुजी प्रभात राम गुर्जर ने 51 स्थानों से आए हीरामल भक्तों को दक्षिणा देकर सम्मान किया। इस दौरान रामोवतार कालश,लालचंद, नाहर सिंह,धोला राम, रामनिवास, सूबेदार धर्मपाल, प्रकाश,ऊकार, संतोषी देवी, ममता देवी, सोनी देवी, सुरेश, विकास, तेजाराम, मेवा देवी, हरफूल, पूरणमल, सहित कई श्रद्धालु शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!