13 वर्षीय सोनू गुर्जर ने जिला स्तर में जीते पांच गोल्ड मेडल देवसेना संगठन ने दी बधाई
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी केसरीपूरा निवासी गुर्जरों की ढाणी में 13 वर्ष की उम्र में सोनू गुर्जर ने कर दिया कमाल सोनू गुर्जर साधारण परिवार से आते हैं सोनू गुर्जर ने अभी तक टोंक झालावाड़ जोधपुर में गोल्ड मेडल जीता है इस मौके पर देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने दी बधाई समाज की छात्राओं को देवनारायण योजना सी स्कूटी दिलवाने के लिए छात्राओं का
प्रतिनिधिमंडल सचिव धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में कलेक्टर को सोपा ज्ञापन प्रदेश सचिव गुर्जर ने कहा गुर्जर समाज की होनहार छात्रों को 2022 की पेंडिंग स्कूटी तत्काल दी जाए अगर समय रहते स्कूटी नहीं दी गई तो छात्रों को मजबूर होकर आंदोलन की राह पकड़नी होगी प्रदेश सचिव गुर्जर ने बताया जब देवनारायण बोर्ड से जानकारी ली गई तो बताया कि स्कूटी की प्रक्रिया पूर्ण रूप से कर दी गई है इस मौके पर छात्र पलक गुर्जर अंकित गुर्जर निकिता गुर्जर निकिता सिराधना पूनम गुर्जर रेखा गुर्जर रही मौजूद