11 हजार की केवी लाइन के नीचे से जान हथेली पर लेकर बैठकर कर रहे हैं आना जाना पिछले 8 साल से शिकायत दे दे कर थक चुके लोग
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के वार्ड नंबर 9 मे शिशुवाले कुआं पर वार्ड के लोग पिछले 8 साल से लगातार जान हथेली पर लेकर 11 हजार केवी लाइन के नीचे से बैठकर आना-जाना कर रहे हैं। वार्ड नो मे एक दर्जन से अधिक परिवार 11 हजार की केवी लाइन से परेशान हैं।11 हजार की केवी लाइन जमीन से मात्र 5 फीट की ऊंचाई पर झूल रही है। स्थानीय वार्ड के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार स्पार्किंग से 11हजार की केवी लाइन टूट कर नीचे भी गिर चुकी है।
कई बार करंट लगने से बाल-बाल बच चुके हैं।लेकिन फिर भी बिजली निगम के अधिकारी व कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं। और अब बरसात के मौसम में करंट दौड़ने का खतरा बना हुआ है। कई बार तो 11हजार की बिजली के पोल की ताण में करंट तक आता है। मैं वार्ड नंबर 9 के लोग अपनी जान हथेली पर लेकर एकदम से नीचे झूल रही 11हजार केवी लाइन के नीचे से बैठकर आना-जाना कर रहे हैं। हरदम करंट दौड़ने का डर सताता रहता है। अब बरसात के मौसम में और भी ज्यादा खतरा मंडरा रहा है जिसमें कभी भी करंट दौड़ सकता है वही 11हजार केवी लाइन नीचे जो होने से लोग परेशान होने के साथ-साथ जान हथेली में भी लेकर 11हजार केवी लाइन के नीचे से आना-जाना कर रहे हैं।
*वार्ड के लोगों ने कई बार दी निगम के अधिकारियों को शिकायत*
स्थानीय वार्ड के लोगों का कहना है पिछले 8 साल से लगातार बिजली निगम के अधिकारी कर्मचारियों को 11हजार की केवी लाइन नीचे झूल रही है इसकी सूचना लगातार दे रहे हैं लेकिन कोई उनकी सुनने वाला ही नहीं मिल रहा बिजली निगम के अधिकारी एसपी ऑफिस में बैठकर कागजों में महज खानापूर्ति करें लेकिन वार्ड के लोग कई बार लिखित में शिकायत देने के बावजूद भी अभी तक इनकी शिकायत का कोई समाधान नहीं हुआ वहीं वार्ड के लोग अब 11 हजार केवी लाइन के नीचे से जान हथेली पर लेकर आना जाना कर रहे हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद भी नहीं हो रही सुनवाई आखिर किसको करें शिकायत।
*बिजली निगम के अधिकारियों को बड़ा हादसे का इंतजार*
कस्बे के वार्ड नंबर 9 में एकदम से नीचे झूल रही 11हजार की केवी लाइन से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन स्थानीय लोगों ने कई बार अवगत करवा दिया उसके बावजूद भी अधिकारी टस से मस नहीं हो रहे हैं लेकिन बिजली निगम के अधिकारी भी अब बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं क्या कहीं अधिकारी बड़े हादसे के इंतजार में तो नहीं आखिर क्यों नहीं हो रही है ग्रामीणों की सुनवाई किस रोए अपना दुखड़ा
*पैसे जमा करवाने के बाद लाइन को ऊंची करने की करते अधिकारी बात*
स्थानीय वार्ड नंबर नो के मदन लाल ने बताया कि कई बार अधिकारियों को शिकायत की लेकिन अधिकारी लाइन को ऊंचा करने के नाम पर पैसों की डिमांड कर रहे हैं लेकिन वार्ड के लोगों के पास इतने पैसे नहीं होने के चलते 11हजार की केवी लाइन एकदम से नीचे झूल रही है जिससे वार्ड के लोग काफी परेशान हैं। कई बार 11हजार केवी लाइन फाल्ट हो कर टूट कर नीचे गिर चुकी है।
*पेड़ के सहारे रस्सी से बंधी है 11हजार की केवी लाइन*
कस्बे के वार्ड नंबर 9 में भूमि से मात्र 5 फीट की ऊंचाई पर 11हजार केवी लाइन नीचे लटकी हुई है बिजली निगम की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है।जहां एक हरे पेड़ के रस्सी से बांध दी गई है 11हजार की लाइन कभी भी टूट कर नीचे गिरने का डर बना हुआ है। पेड़ पर रस्सी केबल रुकी हुई है 11 हजार केवी बिजली लाइन। रस्सी से बांधकर पेड़ केबल रोकी गई 11हजार केवी लाइन।
कस्बे के वार्ड नंबर 9 में भी 11 हजार केवी विद्युत लाइन एकदम से नीचे झूल रही है।जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है वहीं वार्ड के लोग डरे हुए हैं और लोगों का आना जाना भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि 11हजार बिजली की लाइन 5 फुट की ऊंचाई पूरी जल रही है। जिसे कभी बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार लोहे के खंभे से ताण में भी करंट आता रहता है।
कस्बे के वार्ड नंबर 24 में मीणा समाज भवन के नजदीक नजदीक रास्ते में टूटा हुआ खंबा तारों के बल पर खड़ा है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है हर समय गिरने का वार्ड के लोगों को डर सता रहा है कभी भी हल्की सी टक्कर से बिजली का पोल नीचे गिर सकता है जिसमें वार्ड के लोग काफी डरे हुए हैं। वार्ड के लोगों ने कई बार बिजली निगम के अधिकारियों को भी अवगत करवाया लेकिन निगम के अधिकारियों की अनदेखी के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है उसके जिम्मेदार निगम के लोग होंगे।
डॉ.मुकेश बागड़ी ने बताया कि कई बार अधिकारियों को शिकायत की है 11 हजार एक केबल लाइन टूट कर गिर चुकी है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बिजली निगम के अधिकारी को कहीं बड़े हादसे का इंतजार तो नहीं अगर समय रहते हुए लाइन को ठीक नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
*डॉ मुकेश बागड़ी स्थानीय ग्रामीण*
मदनलाल असवाल ने बताया कि पिछले 8 साल से 11 हजार केवी लाइन नीचे जोड़ रही है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है आखिर में हार तक का जान हथेली पर लेकर इसके नीचे से बैठ कर आना जाना पड़ रहा है।
*मदनलाल असवाल स्थानीय ग्रामीण*
हर समय बिजली लाइन टूटने का खतरा बना रहता है करंट लगने का डर सताता है क्या करें दिन भर एक व्यक्ति को तो तारों की निगरानी रखने के लिए रहना पड़ता है
हर समय खतरा बनकर नीचे झूल रहे हैं 11 हजार केवी लाइन को ऊपर करवाने के लिए कई बार अधिकारियों को शिकायत दे चुके। लेकिन अभी तक मौके पर कोई अधिकारी कर्मचारी नहीं आया है हर समय खतरा मंडरा रहा है।
इनका कहना है
अभी मामला मेरी जानकारी में आया नहीं है आपकी न्यूज़ के माध्यम से मेरे पास मामला सामने आया है मैं मामले की जानकारी कर दिखाता हूं अगर ऐसी बात है तो अभी देखते हैं इतने नीचे तार होना संभव नहीं है अभी इनको देखते हैं।
बिजली निगम सहायक अभियंता गिरधारी लाल वर्मा उदयपुरवाटी