100 साल पुराना बरसाती नाले पर अतिक्रमण कर अवरुद्ध करने से रुकवाने की मांग udaipurwati news jhunjhunu
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे में जयपुर रोड पर स्थित वार्ड नंबर 15 व 11 में स्थित चौहानजी वाला कुए पर 100 साल पुराने नाले के रास्ते को रोक कर निर्माण कर अवरुद्ध करने में लगे हुए हैं जिनको रोकने की मांग को लेकर स्थानीय तीन से चार ढाणियों के लोगों ने मांग करते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य को बंद करवा कर बरसाती नाले की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त करवाने की मांग की है ढाणियों के लोगों ने बताया कि पिछले काफी सालों से बरसात का पानी नाले के माध्यम से पहाड़ियों से उतर कर इधर से आता है
जो कि आज मौके पर अतिक्रमण कर 8 फीट चौड़े रास्ते को निर्माण का अवरुद्ध किया जा रहा है। बरसाती रास्ते के पानी को बंद करने के बाद पहाड़ियों में बरसात का पानी ढाणियों मे भर जाएगा और निकासी नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होगी जिसको लेकर तीन से चार ढाणियों के लोगों ने मौके पर चल रहे पक्के निर्माण को बंद करवाने की मांग की है। इस दौरान मौके पर पुलिस पहुंची और मौके पर किए जा रहे थे निर्माण को रोकने की बात कही जिस पर केसर देव ने अपनी भूमि होना बताया और बरसाती नाला नहीं होने की बात कही है। इस मामले में पक्का निर्माण कर रहे केसर देव सैनी से बात की गई तो उन्होंने कहा बरसाती नाले को लोगों ने पीछे से ही बंद कर रोक दिया है कुछ लोग बरसाती नाला बताने की बात कह कर अपनी भूमि के लिये रास्ता लेना चाहते हैं। जबकि खसरा नंबर 2800 बरसाती नाले का कोई रिकॉर्ड नहीं है।