उदयपुरवाटीराजनीति

मेला समापन पर मेला कमेटी की ओर से चंग धमाल करने वालो कलाकारों को किया सम्मान

सुमेर सिंह राव

उदयपुरवाटी / बाघोली गांव के पावर हाउस के पास शीतला माता का मेला कुश्ती दंगल के साथ समापन हुआ। कुश्ती दंगल में हरियाणा के खोरी, कुण्ड,पैरा, नारनौल, भिवानी, राजस्थान के कुचामन, भगेगा, अलवर, पाटन, नीमकाथाना, डाबला,काकरिया, मणकसास,अडवाना, पापड़ा,बाघोली सहित आसपास के पहलवानों ने हिस्सा लिया। मेला कमेटी के सदस्य सरपंच जतन किशोर सैनी ने बताया कि शुक्रवार सायं को 4 बजे से कुश्ती दंगल शुरू हुआ जो रात्रि 8:00 बजे तक चला।
कुश्ती 50रू से लेकर 2100 रू तक हुई। जिसमें दर्जनों कुश्तियां पहलवानों के अनुसार 1100 सो रुपए की करवा ई गई। कुश्ती दंगल में छोटे व बड़े पहलवानों ने दांव पेंच लगाकर दमखम दिखाया। 1100 सो रुपए की कुश्ती में आदिम पाटन, दयाराम खोरी, चांदखोरी, हैप्पी मुसलता, रोहित भगेगा, गुलचंद खोरी व अंतिम कुश्ती 2100 रूप य की समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद तसीड द्वारा करवाई गई। जिसमें हरियाणा के अमित पैरा व अशोक खोरी के बीच खेली गई । दंगल में दोनों पहलवानों ने रोमांचक मुकाबले दिखाते हुए दर्शकों को मनमोहित कर दिया मुकाबले को अमित पैरा ने अशोक खोरी को पछाड़कर जीत लिया। विजेता पहलवानों को मेला कमेटी ने नगद पुरस्कार देकर सम्मान किया। वही मेला कमेटी की और से सरपंच ने चंग धमाल वाले कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मान किया। मेला कमेटी ने अगले साल भरने वाले मेले में पचलंगी भैरू जी मेले की तरह व्यवस्था बनाकर बड़ी कुश्तीया करवाने की घोषणा की। मेले में ग्रामीणों का पूरा सहयोग रहा। इस दौरान संजय ऐरन, ओम प्रकाश बंसल, पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी, दशरथ सिंह, कैलाश सैनी, जय सिंह, नागर मल सैनी, सरदारा राम माली, देवी सहाय सैनी, प्रभु दयाल सोनी, माधुराम सैनी, अध्यापक नरेंद्र सैनी, व्याख्याता मुकेश सैनी, विक्रम गुर्जर, मनीराम बॉयल, पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि मुन्ना बाल्मीकि, नत्थू राम कुमावत मणकसास, सिराजुद्दीन काजी, प्रभु दयाल भगत, राजेंद्र प्रसाद तसीड, कैलाश स्वामणा, किशन लाल सैनी, धन्नाराम, पंकज सैनी, कालूराम,मंगल चंद सैनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!