उदयपुरवाटीगुढ़ागोरजीझुंझुनूताजा खबर

मंत्री गुढा के बेटे शिवम गुढा ने‌ किया गुढागौड़जी नगरपालिका का उद्घाटन jhunjhunu news

नवगठित नपा के पार्षदों की नाराजगी के बीच हुआ कार्यक्रम

रिपोर्टर – विकास कनवा8104481167

गुढागौड़जी।कस्बे में शुक्रवार को‌ नवगठित नगरपालिका का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ। राज्यमंत्री राजेंद्रसिंह गुढा के बेटे शिवम गुढा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे‌। अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष रामावतार दायमा ने की। शिवम गुढा ने कहा कि बजट के अभाव में विकास कार्यों में कमी नहीं आने देंगे। मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने क्षेत्र के विकास को राजनीति से ऊपर रखकर काम किया है।

कार्यक्रम में 51किलो की फूलमाला पहनाकर शिवम गुढा का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती की प्रतिमा के दीप प्रज्वलन से की गई। बालिका स्कूल के प्रांगण में हुए कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उदयपुरवाटी चेयरमैन एडवोकेट रामनिवास सैनी, पालिका उपाध्यक्ष नवल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष दाधीच, विजेंद्र सिंह गुढा, कुमावत महासभा के जिलाध्यक्ष बालेन्द्र कलोया, बामलास सरपंच एडवोकेट जयपाल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता ओंकार सिंह गुढा, जैतपुरा सरपंच पवन वर्मा, पंसस विकास वर्मा, नायब तहसीलदार गजेंद्र सिंह, ब्लॉक सांख्यकी अधिकारी सुभाष पालीवाल, बीसीएमएचओ डॉ. मुकेश भूपेश, खींवासर सरपंच मथुरा प्रसाद, एईएन पीडब्ल्यूडी पंकज कांटीवाल, राकेश देवठिया, डीएसपी सतपाल सिंह, थानाधिकारी बंशीधर, महेश कुमावत, रणवीर सिंह शेखावत लीला की ढाणी, शिवराम सांखला थे। संचालन कवि हरीश हिंदुस्तानी ने किया। ईओ सुभाष स्वामी ने आभार जताया। इस मौके पर काफी लोग मौजूद रहे।
पार्षदों के लिए मंच पर अलग कुर्सी पर बैठाया नवगठित नगर पालिका के पार्षदों को पार्षद युसुब , धर्मेन्द्र, कैलाश चंद्र , कविता , शिव कुमार , सरोज देवी , वीरेंद्र सिंह , बजरंग , रामनिवास , सावित्री देवी , बसंती देवी , मीरा देवी , रामलाल , लक्ष्मी , माया देवी , सुमन, विनोद ,रफीक आदि को मंच पर अलग से जगह दी गई। समारोह में नाम नहीं लिए जाने से नाराज होकर चले गए।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!