झुंझुनूताजा खबरराजनीतिशिक्षा

झुंझुनू के मीणा छात्रावास में राजस्थान जनमोर्चा का आगाज

रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167

झुंझुनू के मंडावा मोड़ पर मीणा छात्रावास में रविवार को एससी एसटी अल्पसंख्यक ओबीसी वर्ग के लोगों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्षता मुस्लिम नेता हाफिज मन्जूर अली कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के.सी. घुमरिया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ दशरथ हिनुनिया ख्यालीराम मेघवाल टोडी कानाराम मीणा मीणा समाज जिला अध्यक्ष दिलीप मीणा ने कहा कि सबसे पहले शिक्षित होना पड़ेगा शिक्षित होने के बाद सब को एक साथ आगे बढ़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा संगठित होकर ही आने वाले समय से लड़ा जा सकता है। इस दौरान कार्यक्रम के वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में समाज के लोगों को जाति धर्म पर लड़ाया जा रहा है।

संविधान में फेरबदल किया जा रहा है धीरे-धीरे संविधान को खत्म करने में लगे हुए हैं राजनेता। इस दौरान इंद्राज सिंह ने कहा कि राजस्थान जनमोर्चा लोगों की आवाज बनकर राजस्थान के प्रत्येक जिले में जाएगा जयपुर कोटा झुंझुनू में इसकी कार्यकारिणीयों का आगाज हो गया है। इस दौरान राजस्थान जन मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष केसी घुमरिया महासचिव हाफिज मनसूर अली सचिव डॉ दशरथ हिनुनिया जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ-साथ कार्यकारिणी का भी गठन किया जा रहा है इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष केसी घुमरिया ने कहा कि सरकार एससी एसटी अल्पसंख्यक ओबीसी के लोगों को जाति धर्म पर लड़ा कर चुनाव लड़ रही है लेकिन अब समाज को एकजुट होना होगा

आए दिन समाज के अधिकारों को संविधान से हटाकर कुठाराघात करते हुए पीड़ा के दे रहे हैं। अब समाज के लोगों को एकजुट होना होगा और आने वाले समय में मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा जिसको लेकर राजस्थान प्रदेश में राजस्थान जनमोर्चा प्रत्येक जिले में कार्यकारिणी का गठन के साथ-साथ एससी एसटी अल्पसंख्यक की ओबीसी के लोगों को साथ लेकर काम करेगा इस दौरान कई 25 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें उन्होंने कहा कि ईवीएम से चुनाव बंद हो बैलेट पेपर से चुनाव करवाया जाए। संयुक्त किसान मोर्चा की मांग के अनुरूप एमएसपी का निर्धारण होना चाहिए और एमएसपी पर कानून बनना चाहिए।किसानों की एक बात संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए। निजी करण को रोकना प्राइवेट संस्थाओं में आरक्षण लागू करना ।धर्मनिरपेक्ष सामाजिक राजनीतिक ताकतों को एकजुट करना सहित अन्य कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई ।जिसके बाद झुंझुनू के मंडावा रोड पर मीणा छात्रावास में झुंझुनू जिले के प्रत्येक तहसील से मौजूद लोग पहुंचे जिसमें कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई इस दौरान

कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें लोगों को जिम्मेदारी दी गई है। मीणा छात्रावास में करीब 4 घंटे तक कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मेघवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष इंदिरा सिंह मेघवाल मुस्लिम नेता हाफिज मनसूर अली ,जनाब अब्दुल अजीज बंशीधर जोरानियां, कानसिंह मीणा भोजासर ,उदयपुरवाटी मीणा समाज ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह मीणा, रतन लाल मीणा ,पूर्व ब्लाक सीएमएचओ डॉ भगवान सिंह मीणा ,सामाजिक जन जागृति मंच अध्यक्ष व पूर्व सरपंच ख्यालीराम टोड़ी ,पूर्व जिला परिषद सदस्य व जन जागृति मंच उपाध्यक्ष राजीव गोरा ,पूर्व सरपंच रोहिताश वर्मा टीटनवाड़, नवलगढ़ पूर्व चेयरमैन गुलाम हुसैन, मीणा समाज जिला अध्यक्ष दिलीप मीणा मुकुंदगढ़, मुस्लिम नेता इब्राहिम झुंझुनू, सहित अन्य दलित आदिवासी संगठन व अल्पसंख्यक की ओबीसी के सामाजिक कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!