ताजा खबर

जालौर में हुई घटना को लेकर सामाजिक जन जागृति मंच मुख्यमंत्री के नाम कल देगा ज्ञापन

रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167

राजस्थान के जालोर जिले में एक मासूम छात्र को स्कूल में मटके से पानी पीने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी टीचर ने मासूम लड़के को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी जान चली गई स्कूल में मटके से पानी पीने पर टीचर ने लड़के को बेरहमी से 20 जुलाई को पिटाई कर दी उसके बाद युवक को गुजरात इलाज के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया इस घटना के संबंध में स्थानीय थाना रायला में मामला दर्ज करवाया गया वहीं जांच सीओ जालौर कर रहे हैं इस घटना को लेकर प्रदेश भर में कई संगठनों की ओर से भारी आक्रोश है।कल झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी में सामाजिक जन जागृति मंच के बैनर तले इस घोर घटना की निंदा करते हुए शिक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन देंगे। मासूम बच्चा इंद्रकुमार तीसरी क्लास में पढ़ता था उसने गलती से मटके से पानी पी लिया उसके बाद टीचर खेल सिंह ने उसे जाति सूचक शब्द कहते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की गई जिसके बाद आज मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया।

सामाजिक जन जागृति मंच करेगा विरोध

जालौर में मासूम युवक की पीट-पीटकर की गई हत्या मामले में सामाजिक जन जागृति मंच उदयपुरवाटी की ओर से विरोध प्रदर्शन करते हुए उपखंड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के बाद उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा यह जानकारी सामाजिक जन जागृति मंच के तहसील संयोजक सेवानिवृत्त तहसीलदार शिवनाथ सिंह ने जानकारी दी

पूर्व सरपंच ख्यालीराम मेघवाल ने की कड़े शब्दों में घटना की निंदा

झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी के गुढ़ागौडजी टोडी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच ख्यालीराम मेघवाल ने निंदा करते हुए जालौर में निजी स्कूल संचालक के द्वारा मासूम बच्चे पर पीट-पीटकर की गई हत्या मामले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए स्कूल संचालक की मान्यता रद्द कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है जब तक स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आंदोलन जारी रहेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी पूर्व सरपंच ख्यालीराम मेघवाल ने बताया कि अगर प्रशासन समय रहते हुए उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करता है तो ठीक है अन्यथा पूरे प्रदेश में समाज के लोग एकजुट होकर विरोध करेंगे

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!