ताजा खबर

किशोरपुरा में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही हुई उजागर udaipurwati news jhunjhunu

रिपोर्टर – विकास कनवा8104481167

गुढ़ा गोड़जी किशोरपुरा गांव में विद्युत सप्लाई की अव्यवस्था को लेकर ग्रामीण गुस्से में हैं आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में गत सोमवार को ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया इसके बाद एक प्रतिनिधित्व मंडल ने मोरिंडा पावर हाउस पहुंचकर चॅवरा जेईन विनोद मेघवाल को पूरा माजरा बताया इसके बाद गुढा गोड़जी विद्युत ऑफिस पहुंचकर सहायक अभियंता विवेक अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से गांव की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है गत दिनों विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण 11 केवी का तार एलटी लाइन से भिड़ गया जिससे पुरे गांव में करंट दौड़ गया जिससे बिजली उपभोक्ताओं के घरों में लाखों रुपयों के उपकरण जलकर राख हो गए कई जानवर मर गए घरों में करंट आ गया चारों और तार केबिलों में आग लग गई कुमावत,मीणा,राजपूत एवं ब्राह्मण बस्ती में मौजूद लोग इस बात के गवाह हैं कि गनीमत समझो कि उस समय वर्षात होने के कारण लोग कमरों में कैद थे अगर बाहर होते तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था हालांकि बिजली विभाग की लापरवाही से करंट दौड़ने का पहला मामला नहीं है कई बार ऐसी वारदात पनले भी हो चुकी हैं पर इसका फिक्र विद्युत विभाग को नहीं है किशोरपुरा ने अधिकारियों को अवगत कराते हुए इस गंभीर समस्या का परमानेंट सॉल्यूशन करने को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों की टेबल खड़-खडा़ते हुए चेतावनी दी है कि समय रहते विद्युत व्यवस्था सुचारू नहीं हुई तो ग्रामीणों को साथ लेकर गुढ़ा,चॅवरा,नीमकाथाना सड़क मार्ग को झाम किया जाएगा ग्रामीणों की क्या हैं मांगे- गांव में 11केवी की लाइन को अलग सिप्ट की जाए विद्युत की छोटी डीपीयों को हटाकर अलग से सेपरेट बड़ी डीपी लगाई जाए गांव में कटी फटी केबलों और जर्जर खंभों को हटाकर नए लगाए जाएं गांव को सिटी लाइन से जोड़ा जाए गांव के भैरव नगर क्षेत्र की पेयजल ट्यूबवेलों का कनेक्शन किशोरपुरा से किया जाए गांव में विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में हुए नुकसान का सर्वे कर मुआवजा दिलाने और गांव में पर्याप्त बिजली देने की मांग उठाई है इन समस्याओं का समाधान करने के लिए विधुत विभाग के सहायक अभियंता ने सुरेश मीणा से 20 दिन का समय मांगा है इस अवसर पर सुरेश मीणा किशोरपुरा,राजेश खटाणा, अजीत सिंह,मदन सैनी,बजरंग सिह,विकास मीणा,गुलाम हुसेन,नरेश कुमावत,चंदन सिंह,ताराचन्द सैनी सहित काफी लोगों ने प्रदर्शन किया

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!