हुकुमपुरा में समाजसेवी मोहरसिंह सोलाना ने किया सड़क का शुभारंभ
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के हुकमपुरा गांव में समाजसेवी मोहर सिंह सोलाना ने सड़क का शुभारंभ किया है।इस दौरान ग्रामीणों की मौजूदगी में मिठाई बताकर सड़क का शुभारंभ किया मोहर सिंह सोलाना ने बताया कि हुकुमपुरा से शहीद शमशेर अली स्मारक तक सड़क निर्माण का कार्य का शुभारंभ किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे इस मौके पर उपसरपंच मनमोहन सिंह, हाजी सलीम खान, सूबेदार श्रवण अली, मोहनलाल कुमावत, अनिल जाखड़, विनोद मेघवाल, मुरारी लाल मेघवाल ,गोविंद सिंह शेखावत, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे वहीं ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि काफी दिनों से हमें सड़क की सौगात मिली है।वहीं समाजसेवी मोहर सिंह सोलाना ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए कहा है की अच्छी बढ़िया क्वालिटी की सड़क डाली जाएगी। इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। इस दौरान ग्रामीणों की मौजूदगी में मिठाई बताकर सड़क का शुभारंभ किया।