उदयपुरवाटीगुढ़ागोरजीझुंझुनूताजा खबरधर्म-कर्म

स्व. बन्नाराम स्मृति आदिवासी मीणा छात्रावास का पांचवां स्थापना दिवस मनाया

रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167

राजस्थान पुलिस मे चयनित विद्यार्थी सतीश मीणा व छात्रावास मे सीसी टीवी कैमरै भेंट करने वाले धर्मपाल सिंह मीना सीथल का किया अभिनंदन।

गुढ़ागोड़जी । कस्बे के टोडी रोड स्थित श्री. बन्नाराम मीना स्मृति आदिवासी मीणा छात्रावास का 5वा स्थापना दिवस शुक्रवार को धुम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीणा समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष बनवारी लाल मीना ने की इस अवसर पर मीणा समाज के प्रदेश नेता एवं मुख्य वक्ता सुरेशमीणा किशोरपुरा ने कहा कि गुढ़ा शहर शिक्षा का हब है यहा पर करोड़ों रुपये की लागत से बना यह हॉस्टल समाज के लिए बड़ी उपलब्धि है।

डॉ. भगवान सहाय मीना ने कहा कि बच्चो को शिक्षा के साथ संस्कारवान होना भी जरूरी है । टोडी के पूर्व सरपंच ख्यालीराम ने कहा कि मीना छात्रावास बहुत बडी धरोहर है । भूमि का दान करने वाली स्व. बन्नाराम के सुपुत्र बधाई के पात्र है । छात्रावास के स्थापना दिवस पर स्व. बन्नाराम टोडी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भूमि का दान करने वाले स्व. बन्नारामजी के सुपुत्र जगदीश मीना और रोहिताश मीणा का सम्मान किया गया। इसी के साथ छात्रावास में रहने वाले सतीश कुमार मीणा किशनपुरा श्रीमाधोपुर का राजस्थान पुलिस में चयन होने पर और सीथल गांव के कैप्टन धर्मपाल मीणा पुत्र बनवारीलाल मीणा ने छात्रावास के लिए 5 सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा पर साफा ओर माला पहनाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर सूबेदार भंवरलाल भोड़की, बचनाराम नांगल, प्रभातीलाल ,सोनाराम उदयपुरवाटी, सुरेश मीणा किशोपुरा, रामावतार मीना, डॉ. रामचंद्र मीना सीथल, रोहितास मीणा भोड़की ,मोहनलाल नांगल , मदनलाल नांगल, मक्खनलाल मीणा सिंगनोर, डॉ भगवान सहाय मीणा, सूबेदार होसियार मीना बामलास, बनवारी लाल मीणा उदयपुरवाटी, कैप्टन धर्मपाल मीणा सीथल, जगदीश मीना टोडी, अनिल मीना टोडी, ललित, राकेश मीना ,प्रभु मीणा (भाई), निकु मीणा, राहुल, रवि, पंकज, सुरेश, रणजीत, आशीष, कुलदीप, अजय, अजय, नारायण, यश, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
error: Content is protected !!