उदयपुरवाटीगुढ़ागोरजीझुंझुनूताजा खबर

स्वर्गीय सूबेदार रामेश्वर डूडी की मूर्ति अनावरण

रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167

झुंझुनूं। पूर्व सैनिक स्वर्गीय सूबेदार रामेश्वर डूडी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम उनके पैतृक ग्राम खाजपुर में रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट कर्नल आर के सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर कर्नल शौकत अली, कर्नल नारायण सिंह जानू, कैप्टन ताराचंद और पूर्व सैनिक संघ झुंझुनू के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जनरल सतपाल सिंह कटेवा, पूर्व संघ अध्यक्ष कर्नल आरके सिंह, कर्नल शौकत अली ने फीता काटकर पूर्व सैनिक स्वर्गीय सूबेदार रामेश्वर डूडी की मूर्ति का अनावरण किया। पूर्व सैनिक सूबेदार रामेश्वर डूडी को माल्यार्पण कर सेल्यूट किया। तत्पश्चात सैनिक परिवार द्वारा सैनिक पुत्र विजय सिंह डूडी वह मुख्य अतिथि जनरल सतपाल सिंह कटेवा ने सैकड़ों पूर्व सैनिकों व सैनिक परिवार के संबंधियों को साफा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संबंधियों में इंजीनियर प्यारेलालजी डूकिया और पूर्व सैनिक संघ के सभी पदाधिकारी वह सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। कर्नल शौकत अली ने पूर्व सैनिक और सैनिक परिवारों को एकजुटता दिखाते हुए बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। खाजपुर सरपंच भागीरथ मल बुडानिया व मनीराम बुडानिया ने आए हुए अतिथियों वह पूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व सैनिक संघ के उपाध्यक्ष कैलाश सुरा, उपाध्यक्ष रामअवतार मीणा, उपाध्यक्ष सूबेदार ओंकार सिंह खीचड़, चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार रामनिवास थाकन, चिड़ावा ब्लॉक सचिव सूबेदार सुरेश भालोठिया, सूबेदार मालीराम नूनियां, नवलगढ़ ब्लॉक सचिव कैप्टन रामलाल साखनया, कैप्टन नंद देव सिंह, गुढ़ा ब्लॉक सचिव नेमीचंद कुलहरी, हवलदार जगदीश मीणा, कैप्टन खेमचंद खेदड़, कैप्टन बनवारीलाल, हवलदार बनवारीलाल नेवल संस्था अध्यक्ष, लेफ्टिनेंट सुरेंद्र सिंह चक बास सचिव, लेफ्टिनेंट दिलीप झाझरिया, सीपीओ लालचंद प्रेमी, कैप्टन रामनिवास कसवा, कैप्टन रामनिवास नेतङ, गौरव सेनानी शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फोगाट, सूबेदार ख्यालीराम, सूबेदार महावीर सिंह, सूबेदार सुल्तान सिंह बुडानिया, कैप्टन विद्याधर सिंह झाझरिया, हवलदार अली हसन, सूबेदार इकरार खान, सूबेदार दिनेश कुल्हरी, हवलदार शीशपाल अजारी, हवलदार सुरेश कुमार सहित काफी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। मंच संचालन विजय हिंद जालिमपुरा ने किया।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!