उदयपुरवाटीगुढ़ागोरजीचिकित्साझुंझुनूताजा खबर
स्वर्गीय अनीता देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर होगा शिविर आयोजित
रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे में चुंगी नंबर 3 रविवार को सैनी ऑयल मील में स्वर्गीय अनीता देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के साथ निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें आंखों की निशुल्क जांच व परामर्श व दवाइयां वितरण की जाएगी इस दौरान ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविर में पधार कर लाभ लें यह जानकारी ओम प्रकाश सैनी ने दी उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर रविवार को कस्बे के चुंगी नंबर 3 पर शिविर का आयोजन किया जाएगा।