रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
झुंझुनूं स्टेट जीएसटी की झुंझुनूं टीम ने कर चोरी के शक में दो ट्रकों को पकड़ा है। दोनों ट्रकों में करीब 80 लाख रुपए की कर चोरी की आशंका है। दोनों ट्रक चालकों ने टीम को सही कागजात पेश नहीं किए हैं। दोनों को ट्रकों को झुंझुनूं स्थित कार्यालय में खड़ा करवा दिया गया है। एक ट्रक में मिल्क पाउडर भरा हुआ है तो दूसरे ट्रक में ग्रेनाइट भरा हुआ है।
संयुक्त आयुक्त सुनील मील ने बताया कि वाणिज्यिक कर विभाग बीकानेर संभाग के अतिरिक्त आयुक्त देव कुमार के निर्देशन में जांच अभियान चला रखा है। इस दौरान झुंझुनूं की टीम ने दो ट्रकों को रोकर जांच की शक हुआ। दोनों ट्रक चालकों के पास माल के अनुसार कागजात नहीं मिले। इसके बाद दोनों ट्रकों को कर भवन झुंझुनूं में खड़ा करवा दिया गया। संयुक्त आयुक्त सुनील मील ने बताया कि दोनों ट्रकों में करीब 80 लाख रुपए की कर चोरी की आशंका है। दोनों ट्रकों में भरे माल और कागजातों की जांच की जा रही है