ताजा खबरउदयपुरवाटीगुढ़ागोरजी

स्कूल के बाहर हंगामा और प्रदर्शन रोकने के लिए स्कूल संचालकों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

गुढ़ागोड़जी में छात्र की मौत के बाद विभिन्न मागों को लेकर टैगोर स्कूल के बाहर चल रहा विवाद फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते स्कूल के बाहर अभिभावकों के प्रदर्शन से परेशान निजी स्कूल संचालको ने शुक्रवार को कलेक्टर से मिले. इस दौरान उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों ने बताया कि जिस व्यक्ति की गलती है उसे सजा दे प्रशासन पर बेवजह स्कूल के बाहर धरना देकर स्कूल की बदनामी करना गलत है जिसको लेकर आज सभी निजी स्कूल प्रशासन आज जिला कलेक्टर को मिले और बताया की अगर वो धरना जल्द नही हटा तो सभी निजी स्कूल संचालक बड़ा आंदोलन करेंगे

वही स्कूल संचालकों ने बताया की निजी स्कूल के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन में बताया कि गांव के लोग समूह बनाकर स्कूल के बाहर जाकर हंगामा कर रहे हैं. इससे विद्यालय के संचालन में बाधा आती है. ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि इनका उद्देश्य विद्यालय प्रशासन को डरा–धमका कर अपने स्वार्थ को पूरा करना होता है, जो अनुचित है. इनके कारण विद्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी काफी भयभीत और असुरक्षित महसूस करती हैं.

साथ ही हंगामा करने से अभिभावकों के सामने विद्यालय और विद्यालय प्रशासन की छवि भी धूमिल होती है. वहीं, सभी स्कूल संचालकों ने जिला प्रशासन से निवेदन किया है कि वे जल्द इस समस्या का हल निकालकर स्कूलों को राहत प्रदान करवाएं

जिसके तहत जिला केल्कटर ने सभी प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि ऐसे मामले में निष्पक्ष जांच करवाकर समुचित कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!