सोमवार को जयपुर में होने वाले पायलट की महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए किया गांव में जनसंपर्क
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
खिरोड़ क्षेत्र के देवीपुरा बारवा खिरोड़ बसावा निर्माणों की ढाणी लोहा मोड की ढाणी कसाना फार्म हाउस खटाना का बास बंजारों की बस्ती मैं प्रदेश सचिव गुर्जर ने घर-घर संपर्क कर अधिक से अधिक लोगों को सोमवार को पायलट की युवाओं के हक और अधिकार की लड़ाई के लिए भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को गिरफ्तार करवाने के लिए एक बड़ी महापंचायत की जा रही है प्रदेश सचिव गुर्जर ने बताया सोमवार की पायलट की सभा भविष्य की राजनीति का खोलेगी रास्ता इस मौके पर प्रदेश सचिव गुर्जर का समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने पर साफा पहनाकर सम्मान भी किया है राजेश गुर्जर मालाराम खटाना रामकुमार सिराधना विकास पोसवाल अजय बोकन सुरेश गुर्जर युवा नेता रमेश रावत रहे मौजूद लोगों को अधिक से अधिक पहुंचने का आग्रह किया प्रदेश सचिव गुर्जर ने कहा पायलट अब राजस्थान का नेता नहीं ऐसे नेता कि केंद्र में है जरूरत