गुढ़ागोरजीउदयपुरवाटीझुंझुनूताजा खबरराजनीतिशिक्षासीकर
सूत्र के हवाले से खबर उदयपुरवाटी थाना अधिकारी होंगे मांगीलाल मीणा
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
नीमकाथाना जिले के उदयपुरवाटी थाना अधिकारी का पिछले काफी समय से रिक्त पद चल रहा था।सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुरवाटी थाना अधिकारी मांगीलाल मीणा होंगे। एक दो रोज में थानाधिकारी मांगीलाल मीणा करेंगे पदभार ग्रहण नीमकाथाना नया जिला बनने के बाद से ही उदयपुरवाटी तत्कालीन थाना अधिकारी बृजेंद्र राठौर का तबादला हो गया उसके बाद से ही उदयपुरवाटी थाना अधिकारी का पद रिक्त चल रहा था। चुनाव को मध्य नजर रखते हुए रिक्त पद पर थाना अधिकारी को लगाया गया है सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार सुबह शाम में ही थाना अधिकारी मांगीलाल मीणा कर सकते हैं पदभार ग्रहण जॉइन थानाधिकारी मांगीलाल मीणा एटीएस टीम सहित कई थानों के थानाधिकारी रह चुके हैं। मांगीलाल मीणा