उदयपुरवाटीखेलकूदगुढ़ागोरजीचिकित्साचिड़ावाझुंझुनूताजा खबरधर्म-कर्मनवलगढ़पलसानाबिसाऊबुहानामंडावामलसीसरराजनीतिशिक्षासीकर

सीमेंट के मटको से वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने वाली कंचन गुर्जर को राजगढ़ विधायक कृष्णा पूनिया ने  सामग्री की भेंट

रिपोर्टर – विकास कनवा8104481167

उदयपुरवाटी /विधानसभा क्षेत्र के मंडावरा ग्राम पंचायत में मटको में सीमेंट भरकर वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिता की तैयारी करने वाली कंचन गुर्जर की मदद के लिए स्थानीय विधायक की बजाए खबरें प्रकाशित होने के बाद राजगढ़ विधायक कृष्णा पूनिया ने खिलाड़ी कंचन गुर्जर को वेटलिफ्टिंग खेलकी सामग्री भेंट किए।

खिलाड़ी कंचन गुर्जर का हौसला अफजाई करते हुए राजगढ़ विधायक राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष कृष्णा पूनिया ने जिला खेल टीम को कंचन गुर्जर के घर भेजा और उन्हें खेल सामग्री भेंट और उन्होंने बधाई दी इस मौके पर झुंझुनू जिला खेल अधिकारी राजेश ओला अजय प्रेमी जिला वेटलिफ्टिंग सचिव झुंझुनू कोच आजाद सिंह शेर सिंह देव सेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर बंशीधर खटाना शीशराम गुर्जर केसरदेव चावड़ा सुरेश जांगिड़ राम सिंह पहलाद गुर्जर ने इस मौके पर कंचन के पिता कालूराम खटाना का भी माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। देवसेना संगठन में होनहार छात्र कंचन को माला व साफा गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में गांव के लोग भी मौजूद थे।

*खिलाड़ी कंचन गुर्जर का पूरा परिवार कच्चे मकान में रह रहा है*

खिलाड़ी कंचन गुर्जर का परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा है उन्हें बीपीएल का लाभ नहीं मिल पा रहा है पक्का मकान भी नहीं है और खिलाड़ी कंचन गुर्जर के दो छोटे भाई हैं जो उसके साथ पढ़ाई कर रहे हैं। एक भाई विकास गुर्जर बीएससी फाइनल पास की है वही दूसरा भाई सुभाष गुर्जर जो उसके साथ अभी 12वीं पास की है। कंचन गुर्जर गांव की सरकारी स्कूल से अभी 12वीं पास की है।

*2 साल से घर पर ही कर रही है खिलाड़ी अभ्यास*

खिलाड़ी 12वीं पास कर कंचन ने कबड्डी में कई पदक जीते हैं बाद में वेटलिफ्टिंग की तैयारी की और घर में रखे मटको में सीमेंट भर वेटलिफ्टिंग की तैयारी शुरू की है उन्होंने वेटलिफ्टिंग में कई पदक जीते हैं उनका सपना ओलंपिक में पदक जीतने का है कंचन अपने घर पर ही कुछ सुरेश कुमावत के मिले दिशा निर्देश पर वेटलिफ्टिंग की तैयारी कर रही है।

*अब तक खिलाड़ी कंचन गुर्जर ने यह जीते पदक*

खिलाड़ी कंचन गुर्जर वर्ष 2018 में जिला स्तर पर कबड्डी में रजत और वर्ष 2019 में स्वर्ण पदक जीता है। वर्ष 2022 में राज्य स्तर पर वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक और 2023 में जिला स्तर पर वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता है। वर्ष 2023 में खेलों में इंडिया स्पर्धा में वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता है। खिलाड़ी कंचन गुर्जर के पास खेल सामग्री नहीं होने के बावजूद भी इसने जिला व राज्य स्तर पर कांस्य पदक और स्वर्ण पदक जीता है।

*माता-पिता करते हैं मजदूरी*

मंडावरा की कंचन गुर्जर के माता-पिता खिलाड़ी कंचन गुर्जर को नहीं दिला पाए उपकरण। खबरें प्रकाशित होने के बाद कृष्णा पूनिया ने खिलाड़ी कंचन गुर्जर का हौसला अफजाई करते हुए जिला खेल टीम को कंचन गुर्जर के घर भेज कर खेल सामग्री उपलब्ध करवाई और उन्हें गुलदस्ता देकर माला व साफा पहनाकर धन्यवाद दिया वही उन्हें आगे नेशनल लेवल पर जीतने के लिए प्रेरित किया।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!