सालासर बालाजी मंदिर की विशेष रिपोर्ट,शरद पूर्णिमा का लखि मेला
रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167
सालासर– सिद्धपीठ सालासर धाम में चल रहे आसोज माह के शरद पूर्णिमा के चार दिवसीयलक्खी मेला आज पूर्णिमा पर परवान पर चढ़ा। रविवार सुबह बारीश ने मेले में बाधा पहुचांने का काम किया लेकिन भक्तों की आस्था बरसात पर भारी पड़ती दिखाई दी। तेज बारिश में भी श्रद्धालु बालाजी के दरबार की ओर बढ़ते जा रहे थे। सीद्धपीठ के दरबार में कुछ भी अमंगल नहीं होता है। जो सच्चे मन से बालाजी को ध्याता है बालाजी महाराज उसका बेड़ा पार लगाते है।
बालाजी महारज की नगरी अब पूरी तरह दुल्हन की तर्ज पर सज चुकी थी। झुले, सर्कस, दुकाने सहित अनेक जगहों बडे हि सुंदर रूप दिया है।सालासर बालाजी के लक्खी मेले में अपना गुजर-बसर कर सडक़ के किनारे पर दुकानदार अपनी दुकान को बडे सुंदर तरीके से सजा के रखी है। कोई घोटो की तो कोई कंठी माला, आर्टिफीसियल सामान, सिंदूर, टेटू सहित अनेक जनो ने दुकाने लगा रखी है।
यात्रियों की सुविधाओं में 7 लाख से भी ज्यादा पानी के पाउच को मेले में कर रहे वितरित।
लक्खी मेले मे श्री हनुमान सेवा समिति द्वारा भक्तों के लिए पानी की माकूल व्यवस्था की गई हे। जगह जगह मंदिर कमेटी के स्वयं सेवकों द्वारा मेला ग्राउंड, जिगज़ेगलाइन, मंदिर प्रवेश द्वार सहित अनेक स्थानों पर पानी के पैकेट वितरित किए जा रहे है। रिजर्व मे रखे हुए करीब 7 लाख पानी के पाउच है। यह जानकारी हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने दी।
सीद्धपीठ सालासर बालाजी महाराज का आसोज माह में शरद पूर्णिमा पर चार दिवसीय मेले का मुख्य दिन आज शरद पूर्णिमा का है। आज मेले के मुख्य दिन 1.25 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की उम्मीद लगाई जा रही है।आज मनाया जा रहा है शरद पूर्णिमा महोत्सव। बालाजी के दरबार में शरद पूर्णिमा पर दो साल बाद पूर्णिमा का महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा रात को चंद्रमा की रोशनी में खीर को रखा जाएगा और खीर को भक्तों में वितरीत किया जाएगा।
लक्खी मेले में चुरू एसपी दिंगत आंनद ने तमाम व्यवस्थाओं का निरक्षण किया। एसपी ने मेला ग्राउंड, मंदिर प्रवेश द्वार, निकास द्वार, जिगजैग सहित अनेक जगहों का पैदल चलकर निरक्षण किया। निरक्षण के दौरान सुजानगढ़ एसडीएम मूलचंद लूनियां, सीओ रामप्रताप विश्नोई, सालासर थानाप्रभारी संदीप विश्नोई, हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, प्रकाश पुजारी सहित अनेक अधिकारी व मंदिर पदाधिकारी मौजूद रहे। एसपी दिंगत आंनद ने बताया की बालाजी का लक्खी मेला सुचारू रूप से चल रहा है पुलिस वप्रशासन ने मंदिर समिति के साथ पैदल चलकर हर जगहों का निरक्षण किया। सभी व्यवस्था सहि मिली। भक्तों किसी प्रकार कोई असुविधा नहीं हो रही है। मेला का समापन बड़े ही अच्छे ढ़ंग से हो हमे इसकी बड़ी उम्मीद है।
मेले में करीब 9 लाख भक्तों के दर्शन करने की संभावना जताई जा रही है।
शारदीय नवरात्र स्थापना से लेकर नवमी तक 4 लाख भक्तों ने बालाजी के दर्शन किए। विजयादशमी से लेकर पूर्णिमा तक 5 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना है। रविवार को सवा लाख से भी ज्यादाभक्तों ने बालाजी महाराज के दर्शन किए। पूरे 15 दिनों 9 लाख भक्तों के दर्शन करने की संभावना है। 6 किमी कि जिगजैग है, मंदिर का प्रवेश द्वार की लाइन पुलिस थाने के सामने से होकर बालाजी के दर्शन करेंगे।