उदयपुरवाटी

सार्वजनिक स्थान पर पानी की टंकी बनाने को लेकर हुई बैठक आयोजित

रिपोर्टर – विकास कनवा 8104481167

उदयपुरवाटी– निकटवर्ती नांगल ढहर मे जल जीवन मीशन के तहत बनने वाली बडी टंकी निर्माण ओर पंप हाउस, पशु अस्पताल को लेकर शनिवार को राजकीय विद्यालय अडवानिया मे ग्रामिणो की बैठक सैनी समाज अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई

जिसमे ग्रामिणो की ओर से सर्व सहमति से राजकीय विद्यालय अडवानिया के पास जल जीवन मिशन के तहत बनने वाली बडी टंकी, पंप हाउस ओर पशु अस्पताल के निर्माण का प्रस्ताव पास किया ओर ग्रामिणो ने एक आवाज मे कहा की पशु अस्पताल, टंकी ओर पंप हाउस का निर्माण ईसी स्कुल के पास उचित है ओर सुविधा जनक है इसलिए पशु अस्पताल,टंकी ओर पंप हाउस का निर्माण यही होना चाहिए, वही ग्रामिणो ने नांगल स्टैण्ड से नदी तक लगी स्ट्रीट लाईटो के लिए नगरपालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी का धन्यवाद ज्ञापित कीया ओर ढहर मे नगरपालिका से स्ट्रिट लाईटो के विस्तार ओर सड़क नवनीकरण करने की मांग की, ईस अवसर पर पुर्व सरपंच सुखराम सैनी, कालु राम सैनी, बद्री प्रसाद, उकार मल सैनी, मंगलचन्द सैनी, बचना राम मिणा ताराचंद नांगल, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, जगदीश सैनी लाइनमैन, पंच शोभा राम, वार्ड पंच फुलचंद सैनी, लखी प्रसाद सैनी, ड्रा. राकेश सैनी, शंकर सैनी, गणेश सैनी, माधाराम सैनी, जय प्रकाश सैनी, नानु राम सैनी, बंटी सैनी, जगदेव सैनी, नरसा राम, महेन्द्र सैनी,बाबु लाल सैनी, आदी लोग उपस्थित थे।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
error: Content is protected !!