रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
झुंझुनू जिले के चिड़ावा विधानसभा क्षेत्र में सरला पाठशाला में पढ़ने वाले झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण की गई है इससे पहले चिड़ावा के सुप्रसिद्ध होटल राज मंगल में सभी विद्यार्थियों को भोजन करवाया गया उसके बाद सभी बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट की गई इस उपलक्ष में संदीप कटेवा भवानी पारीक कुलदीप काजला सतवीर सिंह पचार महेश काजला विकास काजला तरुण चौधरी राजू गोदारा अंकित सोमरा पूनिया टीचर अनूप जांगिड़ सुनील मेहरिया सुनील नायक ओम प्रकाश जांगिड़ सरला पाठशाला की संचालिका अनीता पूनिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं बच्चों को ऐसी पहल कर समाज में एक सराहनीय कदम बताया झुग्गी झोपड़ियों में रहकर भीख मांग कर खाने वाले बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया। भीख नहीं मांगने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया। इस दौरान सभी विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरण की गई।
सरला पाठशाला में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को पाठशाला संचालिका अनीता पूनिया ने सभी विद्यार्थियों को स्पेशल डाइट खिलाई स्पेशल डाइट में पूड़ी सब्जी खीर जलेबी आदि बच्चों को खिलाई गई।
झुंझुनू जिले के चिड़ावा विधानसभा क्षेत्र में सरला पाठशाला के नाम से अनीता पूनिया सरला पाठशाला चलाकर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने की एक मुहिम चलाकर बच्चों को शिक्षित कर रही है अनीता पूनिया पिछले 3 साल से बच्चों को शिक्षित करने में लगी हुई है अनीता पूनिया ने बताया कि अभी उनके पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 53 बच्चे हैं जिनको व शिक्षित करने में लगी हुई है। अनीता पुनिया ने बताया कि अन्य गरीब परिवार के बच्चों को भी पढ़ाया जा रहा है
सरला पाठशाला के माध्यम से अनीता पूनिया बच्चों को कर रही है शिक्षित
अनीता पूनिया पिछले 3 साल से चिड़ावा क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने के लिए एक अभियान चलाकर बच्चों को सरला पाठशाला के नाम से पाठशाला चलाकर बच्चों को शिक्षा दे रही है। अनीता पूनिया स्वयं बच्चों को पढ़ाती है और लिख आती है लगातार तीन साल से बच्चों को शिक्षा में आगे लाने का प्रयास कर रही है। अनीता पूनिया ने बताया कि पिछले 3 साल से बच्चों को शिक्षित बनाने का लक्ष्य लिया है जिसमें झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी ली है अभी बच्चों को पढ़ा रही है।