सरपंच राजेंद्र सैनी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत व नवलगढ़ के युवाओं ने देखी कश्मीर फाइल्स फिल्म
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
नवलगढ़ कस्बे के राजेश कटेवा ,बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी व संत गणेश चैतन्य महाराज के नेतृत्व में आज ग्राम पंचायत के सैकड़ों युवाओं ने नवलगढ़ में स्थित प्रेम प्रकाश टाकीज में कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी। फिल्म को लेकर सभी युवाओं में काफी जोश था। और फ़िल्म के साथ साथ युवा बीच बीच मे भारत माता के जय, वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे ।
इस मौके पर सरपंच राजेंद्र सैनी ने कहा कि फ़िल्म आज युवाओं के लिए प्रेरणा स्वरूप देश भगति का जज्बा पैदा करती है व पूर्व में घटित हुई पीड़ा दायक घटना को आज हम आसानी से समझ सकते है। संत गणेश चैतन्य जी महाराज ने कहा कि कश्मीरी पंडितों पर किस प्रकार से जुल्म हुआ अपना सब कुछ लुटाकर रातो रात कश्मीर से भागना पड़ा अपने ही देश मे शरणार्थियों बन कर जीना पड़ा, आज फिल्म के माध्यम से समझा कितने कष्ट उन्होंने सहन किये और आज भी वो उस पीड़ा से निकल नही पाये।
इस मौके पर उपस्थित भाजपा नेता राजेश कटेवा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को फिल्म देखने का आव्हान किया । ताकि जो जुल्म आज कश्मीरी पंडितों ने झेली है उसका दर्द हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचे और उसकी घर वापसी से लिये ओर अधिक सकारात्मक कदम उठाए जा सके।