सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को निजी कार्यक्रम के बोर्ड से ढक वीडियो वायरल
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी। कस्बे में सार्वजनिक स्थान पर नगरपालिका क्षेत्र में जगह-जगह लगाए गए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए जगह जगह बोर्ड लगाया गया। लेकिन कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि अपने निजी कार्यक्रम व अपनी राजनीति पोस्टरों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के पोस्टर पर अपना पोस्टर लगाकर सरकार के प्रचार प्रसार को ढक दिया।जिससे उदयपुरवाटी क्षेत्र में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार नहीं हो रहा है। हालांकि राज्य सरकार अंतिम छोर में बैठे व्यक्तिक तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रही है। जबकि उदयपुरवाटी कस्बे में जगह-जगह लगे सार्वजनिक नगरपालिका के बोर्ड पर कल्याणकारी योजनाओं को ढक दिया गया है और स्थानीय नेताओं के निजी कार्यक्रम पर राजनीतिक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।