उदयपुरवाटीझुंझुनूताजा खबर
समाजसेवी पप्पू राम सैनी के नेतृत्व में 100 तिरंगे में निशुल्क वितरण udaipurwati news jhunjhunu
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती किरोड़ी रोड पर किराणा की दुकान पर समाजसेवी पप्पू राम सैनी के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों को निशुल्क तिरंगे वितरण किए गए इस दौरान कार्यक्रम में वार्ड पंच नानूराम सैनी ने भी अपने वार्ड के लोगों को निशुल्क तिरंगे वितरण कर हर घर में तिरंगा लगाने की लोगों को ज्यादा से ज्यादा अपील की है इस दौरान समाजसेवी पप्पू राम सैनी ने बताया कि आजादी के 75वीं अमृत महोत्सव के दौरान चलाए जा रहे तीन दिवसीय तिरंगा महोत्सव कार्यक्रम में लोगों को निशुल्क तिरंगा वितरण किया जा रहा है इस दौरान कार्यक्रम में वार्ड पंच गज्जू स्वामी रिछपाल सैनी कैलाश सैनी सुरेंद्र सैनी सीताराम सैनी वार्ड पंच नानूराम सैनी सहित अन्य लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।