
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
झुंझुनू जिले के खेतड़ी के दलेलपुरा गांव के रहने वाले समाजसेवी चरण सिंह ने स्वर्गीय पदम श्री शीशराम ओला को नवी पुण्यतिथि पर विजेंद्र सिंह और उनके पोते अमित ओला मालजी जाखड़ नवरंगपुरा के साथ खेतड़ी के युवाओं के साथ-साथ पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जिले में कांग्रेस नेता व गैर कांग्रेस नेता जिले के सभी गांव ढाणियों में हजारों की तादाद में लोगों ने स्वर्गीय शीशराम ओला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान बुजुर्ग लोगों से आशीर्वाद लिया। वहीं उन्होंने बताया झुंझुनू जिले में स्वर्गीय पदम श्री शीशराम ओला को जन्मो जन्मो तक याद रखा जाएगा उन्होंने जिले के लिए बहुत कुछ किया है।