सनकादिक लोक सुख तलाई पर रुद्राभिषेक व भजन संध्या का आयोजन udaipurwati news jhunjhunu
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे में पहाड़ी पर स्थित सनकादिक लोक सुखतलाई मंदिर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास के अंतिम सोमवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। सनकादिक लोक सुखतलाई के महंत रामसकल दास महाराज ने बताया कि सोमवार सुबह रुद्राभिषेक के बाद भोले बाबा का फूलों से आलौकिक श्रंगार किया गया। दोपहर से भंडारे में प्रसादी का वितरण शुरू हुआ जो देर रात्रि तक चला। रात्रि को सुप्रसिद्ध भजन गायकार पालवास धाम के भगवान दास महाराज द्वारा भजनों पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान कोट बांध योगीश्वर महादेव सिद्ध पीठ की महंत डॉ. योगश्री नाथ महाराज, नितेश सैनी, ललित सोनी, दिनेश शर्मा, गोपाल अग्रवाल, रमाकांत मित्तल, अमित ढेवा, संजू रेप्सवाल, विकास योगी, जितेंद्र बंशीवाला, पवन सैन, गणेश सैनी, चंदन माथुर, उमेश सैनी, आत्माराम योगी, सुमन राठी, सुमन योगी, राघव अग्रवाल, गोपाल सैनी, गोपाल मिश्रा, जोनु अग्रवाल, गोपाल सैनी आदि सेवा कार्य में लगे हुए हैं।