उदयपुरवाटीराजनीति

न्याय के खिलाफ लड़ना शुरू करोगें तो ही अन्याय खत्म होगा:-शुभकरण

रिपोर्ट-सुमेर सिंह राव

उदयपुरवाटी जब तक क्षेत्र में हो रहे अन्याय के खिलाफ आप खुलकर नही लड़ोगे तब तक गुंडा प्रजाति के लोग आप का शोषण करते रहेंगे, अब समय नजदीक आने लगा है गुंडा प्रजाति को खत्म करने का, आपका एक वोट आपके शहर के विकास को स्थापित कर सकता है। प्रदेश सरकार लुटेरे विधायक को मंत्री बनाकर क्षेत्र के लोगों का शोषण करवा रही है। बजट के बाद में प्रदेश सरकार का मंत्री कुंभाराम लिफ्ट कैनाल योजना का नाम ही भूल गया। पिछले बजट में ट्रोमा सेंटर की थोथी घोषणा करवा कर वाही वाही बटोरने वाले मंत्री से पूछो कहा है, ट्रोमा सेंटर दिख नही रहा है। यह बात उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने जन्मदिन के अवसर पर डोकोनिया टाऊन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कही। चौधरी ने कहा कि नार्गो टेस्ट करवाने की बात करने वाले मंत्री से क्षेत्र में पिछले 3 सालों में क्या किया उसका नार्को टेस्ट करवाओ। 500करोड़ रुपये जनता की काठी कमाई को लूटके अपना घर भर लिया। उसका हिसाब बताओं कहा से आये इतने रुपये। डोकोनिया टाऊन हॉल में आयोजित समारोह में आरएसएस के जिला संघ चालक रामजीवन शाह ने पूर्व विधायक चौधरी को विकास पुरूष कहते हुये कहा कि इनके कार्यकाल में जितने विकास के काम करवाये है, उतने आजादी के बाद में किसी विधायक ने नही करवाये है। जनता अगले वर्ष फिर से आपको शहर का विकास करने का मौका देगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरमंडल अध्यक्ष एडवोकेट लक्ष्मण राम सैनी ने की।
पूर्व विधायक की अनूठी पहल वृद्धजनों का किया सम्मान।
पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने अपने जन्मदिन पर अनूठी पहल करते हुये भाजपा पार्टी को नींव के रूप में मजबूती देने वाले पार्टी के वृद्धजनों का सम्मान किया गया। पूर्व विधायक चौधरी ने वृद्धजनों को शोल ओढ़ाकर उनके चरणों मे नमन करके सम्मानित किया।
नींव के रूप में कार्य करने वाले इन वृद्धजनों का किया सम्मान।
उदयपुरवाटी शहर में भाजपा को नींव के रूप में मजबूती प्रदान करने वाले पूर्व चेयरमैन धोलाराम सैनी, पूर्व वाइस चेयरमैन हनुमान सिंह शेखावत, पूर्व पार्षद छोटू सिंह शेखावत, हरीलाल जांगिड़, रिटायर्ड शिक्षक जगदीश कुमावत, रतनलाल सैनी, रिटायर्ड शिक्षक गिरधारी लाल राठी, पंडित कैलाश शर्मा, ओमप्रकाश दर्जी, सांवरमल दर्जी, महावीर सैनी, फूलचंद कुमावत, रामजीवन शाह, हरीराम जाखड़, रहीसा बेगम, ओनाड़ सैनी, भोमाराम सैनी, रिटायर्ड पोस्टमास्टर प्रभात मीणा, चौथमल सैनी, किशन रामूका, रामजीवन शाह आदि का सम्मान किया गया।
गौशाला में गायों की सेवा की।
कस्बे में स्तिथ श्रीकृष्ण गौशाला में प्रातः8 बजे पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचे। चौधरी ने अपने जन्मदिन व अमावस्या के उपलक्ष्य में गौ सवामणी की। जिसमें बांट व गुड़ खिलाकर गायों की सेवा की। इससे पहले चौधरी ने गौशाला में स्तिथ श्रीकृष्ण मंदिर, शिव मंदिर, बालाजी मंदिर में पंडित रमाकांत महाराज व पंडित हरीश दाधीच ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवायी।
चौधरी के जन्मदिन पर सीएचसी में वितरित किये कीवी, संतरा व नारियल पानी
जयपुर रोड़ पर स्तिथ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के जन्मदिन पर पार्षद घनश्याम स्वामी के नेतृत्व में कीवी, संतरा व नारियल पानी वितरित किये। भाजपा युवा नेता पवन कुमावत ने बताया कि सीएचसी में भर्ती मरीजों को इम्युनिटी बढ़ाने के लिये कीवी, संतरा व नारियल के पानी वितरित किये गये। इन दौरान पार्षद दिनेश सैनी, उमेश कुमावत, राजेंद्र ढेनवाल, मंडल महामंत्री वीरेंद्र शेखावत, रमाकांत महाराज आदि मौजूद थे।
रोड़ शों में उमड़ा सैलाब
पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी का शाकम्भरी गेट के निकट भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण राम सैनी व भाजपा नेता नितेश सैनी के नेतृत्व में भव्य पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। इसके बाद में कस्बे के मुख्य बाजार में रोड़ शॉ निकाला गया। दुकानदारों ने चौधरी का पुष्पवर्षा के साथ मे स्वागत किया। रोड़ शॉ बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस, मेन बाजार, पुरानी सब्जी मंडी होते हुये डोकोनिया टाऊन हॉल तक पहुँचे।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद।
नगरमंडल अध्यक्ष लक्ष्मणराम सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष झाबरमल सैनी, गिदाराम सैनी, महामंत्री राजेंद्र ढेनवाल, वीरेंद्र शेखावत, पार्षद उमेश कुमावत, मनीष जांगिड़, दिनेश सैनी, घनश्याम स्वामी, सीताराम जांगिड़, महिला मोर्चा अध्यक्ष वर्षा माथुर, भाजपा नेता नितेश सैनी, पवन कुमावत, प्रभुदयाल सैनी, राजेंद्र असवाल, जितेंद्र राठी, विकास सैनी, रमाकांत महाराज, सोनिया डोयल, वीरुसिंह, ओमप्रकाश सैनी, सुरेश सैनी, नर्सिंग असवाल, छाजूराम डिग्वाल, अशोक कड़वासरा, नरेंद्र ढेनवाल, पंसस बसंत चौधरी, संदीप चौधरी, राकेश सैनी, छीतरमल सैनी, रामदेव सामोता, धुकलराम नेता, बाबू लुहार, कुरान अली, मदनलाल सैनी एसआई, समदरलाल सैनी, सुरेश सैनी, रिछपाल सैनी, संदीप माथुर, गोपाल मीणा, ताराचंद मित्तल, गोपाल दर्जी, वेदप्रकाश शर्मा, महेश अग्रवाल, विनोद चेजारा, हरीश दाधीच, झब्बर सिंह शेखावत, द्वारका असवाल, शैतान सैनी, सुभाष सैनी, धोलू सोनी, बजरंग दल नगर संयोजक अशोक सैनी, जगदीश सैनी, मुन्नाराम योगी, सोनू महाराज, दीनदयाल चायल आदि मौजूद थे।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!