संवैधानिक विचार मंच के प्रहलाद सुजाना ने दिखाई इंसानियत

रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी lकस्बे के पास किरोड़ी रोड पर एक बिजोरिया परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण सोशल मीडिया पर एक मुहिम चलाई गई थी l यह मुहिम बिजोरिया परिवार की दो बेटियों की शादी में मदद को लेकर चलाई गई l मंजू व बबीता की शादी की तैयारियां ठाट बाट से घर पर चल रही है बरात आने की तैयारी है l घर में शादी के गीत महिलाओं द्वारा गाए जा रहे हैं l इसी कड़ी में परिवार की मदद के लिए संवैधानिक विचार मंच के सदस्य प्रहलाद सुजाना के द्वारा दोनों बेटियों की शादी के लिए कन्यादान स्वरूप दो पाजेब की जोड़ी दो बिछिया, दो चुटकी की जोड़ी, परिवार को आज शादी के दिन उनके घर जाकर भेंट की l जिनकी कीमत लगभग 25000 हजार रुपए है lउन्होंने दोनों लड़कियों को यह सम्मान उनके घर जाकर उनके माता जी को भेंट किया है l प्रहलाद सिंह सुजाना की इस अनूठी पहल की कई लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है l इस दौरान कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे l