संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उदयपुरवाटी में होगी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे में बस स्टैंड पर स्थित रामदेव बगीची में सोमवार की शाम को 14 अप्रैल को होने वाली संविधान निर्माता डॉ.भीमरावअंबेडकर जयंती पर चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में समिति के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे उदयपुरवाटी में
अंबेडकर जयंती पर कस्बे में शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें शोभा यात्रा पर हेलीकॉप्टर से विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा के द्वारा गुलाब के फूलों से 1 घंटे तक पुष्प वर्षा की जाएगी। बैठक में विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा का पुत्र दीपेंद्र सिंह ने यह घोषणा की जिस पर समिति व सर्व समाज के लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान इस बार संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उदयपुरवाटी कस्बे में ऐतिहासिक शानदार शोभा यात्रा रैली का आयोजन होगा।इस मौके पर बैठक में मिट्ठू राठी सुरेश खराडिया राजेंद्र ढेनवाल सोनू कनवा,प्रदीप कनवा, एडवोकेट हंसराज कबीर एडवोकेट श्रवण कुमार सैनी नेहरू वाल्मीकि राकेश राठी विनोद ढेनवाल गिरधारी लाल राठी विजेंद्र नायक सबीर मंसूरी अमित अली काछावा जितेंद्र राठी विकास कनवा दीपेंद्र सिंह इंद्रपुरा सहित अन्य लोग मौजूद थे।