उदयपुरवाटीशिक्षा

श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय का सेमिनार आयोजित

सेमिनार के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा एवं प्रस्तुतीकरण निखारने का उद्देश्य,,…… डॉक्टर टी.एन ओझा

सुमेर सिंह राव

उदयपुरवाटी lकस्बे में घूम चक्कर के पास स्थित श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय के परिसर में वाणिज्य संकाय का सेमिनार आयोजित किया गया l इस दौरान सेमिनार कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ टी एन ओझा ने की l जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट मोतीलाल सैनी तथा यस बैंक उदयपुरवाटी के प्रबंधक जितेंद्र थे l सेमिनार के दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनेकों उपयोगी मॉडल के माध्यम से वाणिज्य अर्थशास्त्र व्यापार विषय को स्पष्ट किया l इस अवसर पर संकाय के सदस्यों के अलावा 30 विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषय पर आलेख प्रस्तुतीकरण किया प्राचार्य ने बताया कि इस सेमिनार का उद्देश्य बच्चों को प्रतिभा एवं प्रस्तुतीकरण निखारने का उद्देश्य रखा गया था l विद्यार्थियों का प्रस्तुतीकरण व आलेख वाचन सराहनीय रहा l संचालन व्याख्याता प्रकाश चंद्र शर्मा एंड छात्रा राशि शाह ने किया तथा सुधांशु शर्मा ने आयोजन सचिव दायित्व निर्वाह किया l अंत में कोमल नायक एवं बिंदु सैनी ने गीत प्रस्तुत किया यह सेमिनार 4 दिनों तक आयोजित किया जाएगा l इस दौरान महाविद्यालय सचिव पवन मिश्रा, डॉक्टर फूल चंद कुमावत ,राजेंद्र ढेनवाल, विनोद बरबड़, प्रवीण कुमार शर्मा (बाबूजी )वीरेंद्र सिंह, सुनील कुमार सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
error: Content is protected !!