शिव मंदिर में मूर्तियों को खंडित करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के घाटनाला में रविवार को एक युवक ने शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर दी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक
को रस्सी से बांध दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जानकारी के अनुसार झुंझुनू रोड पर स्थित घाट नाला में रहने वाले एक युवक भैरूराम असवाल ने शिव मंदिर में मूर्तियों को खंडित कर दिया जिसके बाद उदयपुरवाटी पुलिस थाने में शिव मंदिर में मूर्तियों को खंडित करने का मामला दर्ज हुआ है जिस पर वार्ड नंबर 18 निवासी बिरजू पुत्र बाबूलाल खटीक ने उदयपुरवाटी थाने में मूर्तियों को खंडित करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मूर्तियों को खंडित करने वाले युवक के खिलाफ जांच शुरू कर दी। युवक ने कल शिव मंदिर में मूर्तियों को खंडित किया था जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उदयपुरवाटी थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जांच पड़ताल शुरू कर दी है। युवक पागल प्रवृत्ति का बताया जा रहा है लेकिन मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच करवाई जा रही है।