शिव मंदिर में नंदी को पानी पिलाने के लिए लगी होड़
उदयपुरवाटी आस्था की कई कहानियां किंवदंतियों को जन्म देती है। यह सच है कि आस्था में बड़ी ताकत होती है। कुछ ऐसा ही उदयपुरवाटी कस्बे के वार्ड नंबर 19 तामिड़ा मोहल्ले में स्थित शिव मंदिर में नंदी को पानी पिलाने की होड़ लगी हुई है। होड़ इसलिए मची हुई है जब एक महिला मंदिर में पूजा अर्चना करने गई थी तो महिला ने चम्मच से नंदी को पानी पिलाया तो चम्मच का पानी खाली हो गया।
और मोहल्ले के लोग इसे चमत्कार मान कर शिव मंदिर में पानी की गड्डी लेकर उमड़ पड़े। और ऐसे समाचार सुनकर आसपास के लोग भी मंदिर में पहुंचे और कोई दूध पिलाने के लिए तो कोई पानी पिलाने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ गई और लोगों में कौतूहल का विषय बन गया। अफवाहों का दौर इतनी तेजी से फैला उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह एक दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से यह बात तेजी से फैल गई जिसके बाद रात भर तक मंदिरों में जगह-जगह लोगों के द्वारा नंदी को पानी पिलाने के लिए मंदिरों में लाइन लग गई। जब यह समाचार हम तक पहुंचे तो हम और हमारी टीम मंदिर पहुंची और चम्मच में पानी लेकर नंदी को पिलाने का प्रयास किया कैमरे के माध्यम से ऊपर से कवरेज किया तो ऐसे नजर आ रहा है जैसे नंदी पानी पी रहा है। जबकि कैमरे को साइड से पानी पिलाने का दृश्य कैद किया तो चम्मच से पानी की बूंदे नीचे गिरती दिखाई दे रही है। चम्मच में इतना ही पानी होने से बूंद बूंद नीचे गिर जाती है और लोगों को लग रहा है कि नंदी पानी पी रहा है जिसका मंदिरों में कौतूहल का विषय बना हुआ है। जब हमने एक चम्मच में पानी डालकर और सीधा रखा तो वह पानी चम्मच में ही रह गया।