शिक्षित बनने से कुछ नहीं होगा राजनीति की जागरूकता आने अपने समाज में बहुत जरूरी है …पूर्व तहसीलदार शिवनाथ सिंह
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के बजावा ग्राम पंचायत में रविवार को नव वर्ष पर सामाजिक जन जागृति मंच की बैठक आयोजित हुई। वही sc-st समाज के सार्वजनिक चौक पर सर्वप्रथम संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वही कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस दौरान sc-st मोहल्ले में सार्वजनिक चौक पर बैठक का आयोजन किया गया वहीं नववर्ष की एक दूसरे को बधाई दी गई। सामाजिक जन जागृति मंच की ओर से समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गांव गांव ढाणी ढाणी में समाज के लोगों में जागरूकता लाने के लिए बैठक आयोजित कर रही है इसी दौरान आज रविवार को बजावा रावतका ग्राम पंचायत में बैठक का आयोजन किया गया वहीं बैठक की अध्यक्षता बीरबलराम ने की वही बैठक में सामाजिक कुर्तियों को दूर करने पर विचार विमर्श किया गया। वही 2000 23 दिसंबर को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी गांव-गांव में जाकर अपने समाज को जागरूक करने के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी में sc-st समाज के मतदाताओं के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में एससी-एसटी समाज के व्यक्ति को मैदान में उतारा जाएगा और उसका पुरजोर तरीके से पूरा सहयोग करना है और इस बार sc-st समाज के व्यक्ति को उदयपुरवाटी से विधायक बनाकर रहेंगे। तब जाकर उदयपुरवाटी क्षेत्र के sc-st समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार को बंद किया जाएगा अन्यथा राजनीतिक पार्टियों में ऊपर बैठे लोग समाज की कोई कदर नहीं करें। पिछले काफी सालों से समाज के लोगों के साथ शोषण किया जा रहा है। इस दौरान बैठक में सामाजिक जन जागृति मंच के जिलाध्यक्ष ख्यालीराम मंच के संरक्षक शिवनाथ सिंह सेवानिवृत्त तहसीलदार, मंच संयोजक डॉ. भगवान सिंह मीणा पूर्व जिला परिषद सदस्य राजीव गौरा पूर्व सरपंच टीटनवाड़ रोहिताश मेघवाल, पूर्व सरपंच बड़ागांव सत्यनारायण, ग्यारसीलाल जिनोलिया बड़ागांव, दौलत राम बजावा, मातूराम मेघवाल,सुमेर सिंह तुनवाल ककराना,राम कुमार मीणा बजावा, शीशराम लुणिया, हजारी राम मीणा, मनीराम, अमरचंद लुनिया, रविंद्र, सहीराम धानका ,प्रकाश लुनिया, महेंद्र कुमार ,सुरेंद्र लुनिया, रवि लुनिया, रामचंद्र, रामअवतार ,गजेंद्र ,बुद्धिप्रकाश, कृष्ण कुमार, बाबूलाल ,राकेश, संदीप कुमार, सुशील कुमार, हरिराम, ताराचंद, पंकज ,दिलीप बीरबलराम, सुरेश कुमार, कमलेश कुमार, रविकांत, सरदारा राम ,फूलचंद, देवाराम ,सीताराम हरिराम, सत्यपाल मीणा कोट, कैलाश मीणा नांगल, एडवोकेट हंसराज कबीर छापोली, भीम प्रेमी विजेंद्र सिंह छापोली, मदनलाल किशोरपुरा राजीव वर्मा टोडी, रामकुमार मीणा, विजेंद्र कुमार रणवीर सिंह दिलीप कुमार ताराचंद अशोक मनोज सुरेश मुकेश कुमार मीणा जितेंद्र सौरभ कुमार अरुण कुमार कैलाश चंद मीणा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।