शादी समारोह से मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी आरिफ खान गिरफ्तार
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे आरोपी आरिफ खान शादी समारोह में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देता है। क्षेत्र में बढ़ रही लगातार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए झुंझुनू पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में चलाए गए अभियान के दौरान गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी वीरसिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ धरदबोच लिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल को अंजाम देने वाला आरोपी आरिफ खान मोगड़ा कला मुकुंदगढ़ थाने का है।आरोपी आरिफ खान पुत्र घीसा खान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है जिसको न्यायालय के आदेश पर पीसी रिमांड पर भेजा है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पहले भी जिले में दो चोरी की वारदात पहले कर चुके हैं। गुढ़ागोरजी थानाधिकारी वीर सिंह की टीम में शामिल s.i. उमराव सिंह एएसआई धूड़सिंह कांस्टेबल संदीप कांस्टेबल संपत ने कार्रवाई की है।