शाकंभरी में तीन दिवसीय विशाल फागुन महोत्सव की तैयारियां जोरों पर
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती धार्मिक स्थान शाकंभरी सकराय धाम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां शाकंभरी सेवा समिति, सकरायधाम(रजी.)के द्वारा तीन दिवसीय विशाल फागुन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियों को लेकर समिति के अध्यक्ष राजेश धानुका उपाध्यक्ष बालकृष्ण धानुका, अरूण ढढारीया सचिव सुभाष अग्रवाल, सहसचिव महावीर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप रामुका, सहकोषाध्यक्ष संजय शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 27 और 28 को तीन दिवसीय शाकंभरी सकराय धाम में कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें 26 फरवरी को मंगल पाठ भजन महोत्सव रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा 27 फरवरी की सुबह मैया को सिरा पुड़ी का भोग लगाया जाएगा ओर उदयपुरवाटी से सकराय धाम के लिए पैदल ध्वज यात्रा निकल जाएगी 28 फरवरी को चंग धमाल फूलों की होली कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें आपणो राजस्थान ग्रुप सीकर के द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। शाकंभरी माता के तीन दिवसीय फागुन महोत्सव कार्यक्रम में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल होंगे।