शाकंभरी माता के अष्टमी को हलवा पूड़ी का लगा भोग
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती धार्मिक स्थान शाकंभरी माता के अष्टमी के दिन मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के तत्वधान में मां शाकंभरी का फूल माला व फलों से अलौकिक श्रृंगार किया गया। इस दौरान माता के हलवा पूरी का भोग लगाया गया उसके बाद कन्याओं को भोजन करवाया गया इस दौरान मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम किशन रामूका संदीप रामूका सेवा समिति के अन्य सदस्यों की ओर से माता के मंगल पाठ की पुस्तक भेंट की वही बंदरों को फल खिलाई गए इस दौरान गौशाला में पशुओं को हरा चारा खिलाया गया। वही शाकंभरी माता मंदिर में सुबह से ही अष्टमी के दिन माता के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ रही। मंदिर में आए हुए सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।वहीं मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद रहे