शाकंभरी की पहाड़ियों में हो रही बारिश से बंद टुबेल में अचानक निकला पानी
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती धार्मिक स्थान शाकंभरी माता की पहाड़ियों में सावन माह में हो रही झमाझम बारिश से कोट बांध में चादर चलने में महज 6 इंच पानी की और आवश्यकता है इसके साथ ही शाकंभरी माता में सूखी पड़ी ट्यूबेल में बारिश होने के बाद अचानक पानी आने लग गया। बिना मोटर की टुबेल में अचानक बारिश होने के बाद एक नहीं दो अलग-अलग जगहों पर बिना मोटर चालू किए ही पानी आ रहा है वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश से हरियाली के साथ-साथ कोट बांध बांधों में एनेक्टों में पानी आया है जिससे आसपास के टुबेल कुओं में जलस्तर बढ़ा है। शाकंभरी माता के बिना मोटर की टुबेल में आ रहे पानी से लोग अद्भुत चमत्कार समझते हुए अपने हाथ पैर मुंह धो रहे हैं और लोग बोतल भर भर कर घर ले जाकर पूजन में काम ले रहे हैं
उदयपुरवाटी के कोट बांध पर घूमने वाले लोगों की भीड़ जमा
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती शाकंभरी माता के जाने वाले बीच रास्ते पर कोट बांध पर हरियाली अमावस्या पर घूमने वाले पिकनिक मनाने वाले लोगों की अच्छी खासी भीड़ रही इस दौरान कई शराबी तत्व युवक भी शराब के नशे में नाग कुंड में उत्पात मचाते नजर आए। धार्मिक स्थान शाकंभरी माता के मार्ग पर दो अवैध शराब की ब्रांच होने के चलते व घूमने आने वाले कुछ शराबी तत्व युवक शराब के नशे में उत्पात मचाते हैं। और शोर शराबा करते हैं। शाकंभरी मार्ग पर सीकर जिला में झुंझुनू जिले की सीमा पर अलग-अलग दो शराब की अवैध ब्रांच से हैं लगी हुई है जिससे शराबी तत्व युवक शराब लेकर शराब के नशे में टल्ली होकर उत्पात मचाते हैं। इस दौरान सड़क किनारे जगह-जगह शराब के नशे में युवक शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं और सड़क किनारे जगह-जगह शराब की बोतलें पड़ी नजर आ जाएगी।
धार्मिक स्थान मार्ग पर अवैध शराब की ब्रांच
शाकंभरी माता के जाने वाले बीच रास्ते में सीमा पर स्थित दोनों तरफ सीकर से झुंझुनू की ओर अवैध शराब की ब्रांच से लगी हुई है जहां शाकंभरी माता के दर्शन करने वाले वह पिकनिक मनाने वाले कुछ शराबी तत्व शराब के नशे में उत्पात मचाते हैं सीमा पर स्थित अवैध शराब की ब्रांच संचालित है जिससे मौके से शराब खरीद कर शराब पीकर घूमने आने वाले लोग उत्पात मचा रहे हैं अवैध शराब की ब्रांच पर नहीं हो रही है कोई कार्रवाई खुलेआम धार्मिक स्थान पर बिक रही है शराब