शराब के नशे में चालक ने दुकान में ठोकी गाड़ी बाल-बाल बचा दुकानदार
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के जमात में झुंझुनू रोड पर शराब के नशे में धुत युवक ने तेज रफ्तार से गाड़ी को दौड़ते हुए दुकान में टक्कर मार दी।जिसमें हलवाई की दुकान में रखा सामान पूरी तरह बिखर गया।वही हजारों रुपए का नुकसान हो गया।
इस दौरान दुकानदार भी गाड़ी की टक्कर से बाल-बाल बच गया गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन गाड़ी की भिड़ंत के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। गई वहीं पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी चालक को पुलिस थाने ले गई प्रत्येक दर्शकों ने बताया कि गाड़ी में शराब की बोतल थी।वही गाड़ी चालक शराब के नशे में धुत था गाड़ी चालक सरकारी कर्मचारी बैंक में कार्यरत बताया जा रहा है। देर शाम तक समाचार लिखे जाने तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया।