व्यापारी से लूट मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उदयपुरवाटी बस स्टैंड पर दिनदहाड़े व्यापारी को बंदूक की नोक पर लूटने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है आरोपी राहुल कुमार कल्याण पुत्र मोहनलाल मेघवाल धोलाखेड़ा निवासी को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि 26 फरवरी के दिन नकाबपोश बदमाश दुकानदार से फायरिंग करते हुए किया था लूट का प्रयास। लेकिन आरोपी मौका का फायदा उठाते हुए फरार हो गए थे
जिसके बाद पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना को गत 10 दिन पहले ही गिरफ्तार किया था जिसके बाद अब दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस की टीम में कार्रवाई के दौरान शामिल थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह एसआई सुरेश सिंह कांस्टेबल राजेश कांस्टेबल भागीरथ मल कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह मौजूद थे वहीं पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की फिलहाल तलाश की जा रही है। जिसमें जल्द ही अन्य आरोपियों को और गिरफ्तार कर लिया जाएगा।