उदयपुरवाटीगुढ़ागोरजीझुंझुनूताजा खबरहादसा
विमान क्रैश में शहीद हुए रोहिताश खैरवा की धर्मपत्नी को एसबीआई बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक ने सौंपा एक करोड़ रुपए का क्लेम चेक
रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167
झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के पोषाणा गांव के अरुणाचल मे विमान क्रैश में शहीद हुए रोहिताश खैरवा की धर्मपत्नी सुभिता देवी को भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक धर्म सिंह मीना द्वारा एक करोड रुपए का क्लेम चेक दिया। शहीद रोहिताश खेरवा का सैलरी खाता एसबीआई की गुढ़ागौड़जी शाखा में सैलरी अकाउंट था। वतन रक्षा पैकेज विमान क्रैश दुर्घटना का क्लेम के रूप में 1करोड़ रुपए का चेक परिजनों को दिया गया है। इस दौरान झुंझुनू क्षेत्रीय प्रबंधक धर्म सिंह मीना गुढ़ागौड़जी बैंक प्रबंधक रामवतार सामरियां उपप्रबंधक पृथ्वीपाल सिंह शेखावत सहायक प्रबंधक राकेश सैनी सहित ने कर्मचारी मौजूद थे।