विधानसभा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर एससी एसटी के लोग राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा से मिले
13 मार्च को नीमकाथाना में आयोजित सामूहिक विवाह का दिया न्योता
उदयपुरवाटी राजस्थान विधानसभा में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना करवाने को लेकर सोमवार को नीमकाथाना नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र महरानियां, आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में एससी एसटी के लोग गिरावड़ी स्थित फार्म हाउस में पंचायत राज्यमंत्री एवं सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा से मिले। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर जल्द ही मूर्ति लगवाने के साथ 13 मार्च को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में नीमकाथाना में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में आने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर पार्षद उमेश मुंडोतिया, समाजसेवी किशोर सिंघल, कैलाश वर्मा, बृजलाल किलानियां, दीनदयाल धोलाखेड़ा सहित कई लोग उपस्थित रहे।